लखनऊ: गैलेंट ग्रुप के पांच राज्यों में 60 ठिकानों पर चल रही इनकम टैक्स की छापेमारी के तीसरी दिन आईटी टीम ने गोरखपुर की बैंकों में ग्रुप के मालिकों से जुड़े 10 बेनामी बैंक लॉकर्स (Income Tax Raid on Galant Group In Lucknow) खोले. जांच में सामने आया था कि, ये लॉकर्स गैलेंट ग्रुप के मालिकों ने अपने नौकरों के नाम से खोले थे. इन लॉकर्स से आईटी टीम को करोड़ों रुपये के जेवरात मिले. वहीं छापेमारी के दौरान 600 करोड़ रुपये के टैक्स चोरी के सबूत मिलने पर इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी गैलेंट के मालिकों के बयान दर्ज कर रहे हैं.
वहीं राजधानी लखनऊ में गैलेंट ग्रुप ने जिस सोसाइटी की जमीन को औने-पौने दाम में खरीदा कर बिल्डर के साथ मिलकर सैकड़ों फ्लैट बनाए हैं. वह भी इनकम टैक्स की रडार पर है. महानगर स्थित इस जमीन की खरीद और सैंकड़ों फ्लैट्स के निर्माण के बारे में ग्रुप के मालिकों से इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक, जिस जमीन पर सैकड़ों फ्लैट बनाए गए हैं, वह सरकारी जमीन है. यही नहीं जिस तरह इस जमीन को औने-पौने दाम दिखा कर खरीदा गया है. वह भी शक के घेरे में है.