उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UPTET Exam 2021 Cancelled: एसटीएफ की जांच में खुलासा, पांच लाख रुपये में मिले थे दस leak paper...50 से 60 लोगों को बेचने थे - यूपी टीईटी 2021 पेपर लीक मामला

यूपी के सभी जनपदों में आयेजित UPTET Exam 2021 के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 27 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ को इस मामले में कई अहम जानकारियां भी मिली हैं. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें पांच लाख रुपये में दस पेपर मिले थे. उन्हें ये पेपर 50 से 60 लोगों को बेचने थे.

TET पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने अब तक की ये बड़ी कार्रवाई
TET पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने अब तक की ये बड़ी कार्रवाई.

By

Published : Nov 28, 2021, 4:31 PM IST

Updated : Nov 28, 2021, 10:56 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में आयेजित UPTET Exam 2021 के पेपर लीक मामले (Paper Leak Case) में एसटीएफ (STF) की तरफ से हुई कार्रवाई के बारे में शासन के अधिकारियों ने जानकारी दी गई है. एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने जारी बयान में कहा है कि आज प्रदेश के सभी जनपदों के निर्धारित सेन्टरों पर दो पालियों में UPTET Exam 2021 का आयोजन किया जाना था. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें पांच लाख रुपये में दस पेपर मिले थे. उन्हें ये पेपर 50 से 60 लोगों को बेचने थे.

इस संबंध में एसटीएफ को साल्वर गैंग के माध्यम से पेपर लीक कराने अथवा साल्वर बैठाकर परीक्षा कराये जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद एसटीएफ की सभी फील्ड इकाईयों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे.

गिरफ्तार शख्स

सर्विलांस और अन्य तरह से मिली जानकारी के आधार पर UPTET Exam 2021 में विभिन्न माध्यमों से नकल कराने, पेपर आउट कराने एवं साल्वर बैठाने वाले गैंगों के लगभग 27 से अधिक सदस्यों को एसटीएफ उत्तर प्रदेश की विभिन्न टीमों, फील्ड इकाईयों द्वारा अलग - अलग जनपदों के परीक्षा केन्द्रों से गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से परीक्षा के पेपर की कापियां, मोबाइल, पेन ड्राइव, नोट्स आदि बरामद हुए हैं.

गिरफ्तार शख्स

एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश कुमार शाही के नेतृत्व में लखनऊ से चार लोग गिरफ्तार किए गए. इनमें अनुराग देश पुत्र अरूण देश थाना मऊरानीपुर झाँसी, फौजदार वर्मा उर्फ विकास वर्मा पुत्र राम उजागर निवासी रामनगर करनी थाना- महरूआ, अम्बेडकरनगर, कौशलन्द्र प्रताप पुत्र रामधीरज राय निवासी ग्राम कपासी थाना रौनाही, अयोध्या और चन्दू वर्मा पुत्र प्रकाश वर्मा थाना मऊरानीपुर झांसी शामिल हैं.

गिरफ्तार शख्स

उनके पास से पेपर की छायाप्रति बरामद हुई है. डिप्टी एसपी लाल प्रताप सिंह के नेतृत्व में अभियुक्त रोशन सिंह पटेल पुत्र राम नरेश पटेल निवासी शंकर बाजार थाना कर्वी चित्रकूट को कौशाम्बी से गिरफ्तार किया गया है. वह मंझनपुर पीएचसी में लैब टेक्निशियन है. इसके मोबाइल के व्हाट्सएप मैसेज में हस्त लिखित प्रश्न और उत्तर मिले हैं.

गिरफ्तार शख्स

ये भी पढ़ेंः STF करेगी पेपर लीक मामले की जांच, अभी तक 23 आरोपी गिरफ्तार: एडीजी

एसटीएफ फील्ड इकाई मेरठ जनपद शामली में कोतवाली थाना क्षेत्र से मनीष उर्फ मोनू पुत्र देवेन्द्र मलिक, रवि पुत्र विनोद कांदला निवासी नाला थाना कांदला, धर्मेन्द्र पुत्र कुंवर पाल निवासी बुटरौडी को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए लोगों का गैंग काफी बड़ा है. इन लोगों को किसी माध्यम से पांच लाख रुपए में आज शाम को होने वाली परीक्षा का लगभग 10 प्रतियों में प्रश्न पत्र प्राप्त हुआ था.

गिरफ्तार शख्स

इन्हें 50-50 हजार रूपये लेकर लगभग 50 से 60 अभ्यर्थियों को इस प्रश्नपत्र को पढ़ाना और याद कराना था. अधिकारियों के अनुसार गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में छानबीन चल रही है.

एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी की अभिसूचना पर गोरखपुर की टीम ने अयोध्या से संदीप वर्मा पुत्र जैसराज वर्मा ममरखा थाना कुरेभार, जनपद सुलतानपुर को गुरूनानक एकेडमी महिला पीजी कालेज , अयोध्या को गिरफ्तार किया. संदीप उमानन्द गुप्ता के स्थान पर परीक्षा दे रहा था एवं रमेश गुप्ता पुत्र सैजुराम गुप्ता निवासी करौदी थाना जलालपुर अम्बेडकरनगर ( गैंग सरगना ) को इसी कालेज के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया.

रमेश के मोबाइल के व्हाट्सएप में स्कैन प्रश्नपत्र पत्र मिला. एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज द्वारा जनपद प्रयागराज के विभिन्न स्थानों से 16 गैंग सरगना, साल्वरों, अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से पेपर की फोटो कापी बरामद हुई. ये बिहार के साल्वरों के माध्यम से अभ्यर्थियो के पेपर साल्व कराने वाले थे, जो पकड़े गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 28, 2021, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details