उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनहित के लिए खतरनाक है भाजपा सरकार: मायावती

राजधानी में बसपा सुप्रीमो ने रविवार पार्टी के महत्वपूर्ण पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में मंडल को-ऑर्डिनेटर और जिलों के तमाम महत्वपूर्ण पदाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान मायावती ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को व्यापक स्तर पर मनाने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए.

etv bharat
बसपा सुप्रीमो मायावती ने की बैठक.

By

Published : Dec 1, 2019, 9:23 PM IST

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी संगठन की तैयारियों और सर्व समाज में बसपा के जनाधार को बढ़ाने के लिए समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के भी पदाधिकारी शामिल हुए. मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि आने वाले समय में संगठन को और अधिक मजबूत किया जाए, जिससे आगे की चुनौतियों का सही ढंग से सामना किया जा सके.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने की समीक्षा बैठक.

इस बैठक में महाराष्ट्र प्रदेश के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम के साथ-साथ झारखंड विधानसभा के चुनाव पर भी चर्चा हुई. वहीं शीघ्र ही होने वाले दिल्ली विधानसभा के चुनाव के संबंध में भी मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बातचीत की.

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाने को लेकर दिशा-निर्देश
इस बैठक में मायावती ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 6 दिसंबर को होने वाले पुण्यतिथि को संगोष्ठी के रूप में इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुण्यतिथि में बड़े पैमाने पर लोगों की भागीदारी जरूरी है. मायावती ने कहा कि दलित आदिवासी पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यक समाज के करोड़ों लोगों को उनके बुनियादी कानूनी और संवैधानिक हकों का अंत किया जा रहा है, जो अति दु:खद और दुर्भाग्यपूर्ण है.

जनहित के लिए खतरनाक है भाजपा सरकार
इस बैठक में 15 जनवरी को हर वर्ष की तरह इस साल भी बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाए जाने पर चर्चा हुई. देश के वर्तमान हालात का संज्ञान लेते हुए मायावती ने कहा कि देश में नोटबंदी और जीएसटी का दुष्परिणाम है कि देश को आर्थिक मंदी के खतरे का सामना करना पड़ रहा है. जनता और मेहनत करने वाले लोगों को हर प्रकार से बेहाल और बदल कर दिया है, जो अब चिंता की बात है. मायावती ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनहित के लिए ये सरकार खतरनाक है.

इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: ट्रामा सेंटर में एक्सपायर इंजेक्शन का नहीं किया निस्तारण, कबाड़ में फेंके गए इंजेक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details