लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी संगठन की तैयारियों और सर्व समाज में बसपा के जनाधार को बढ़ाने के लिए समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के भी पदाधिकारी शामिल हुए. मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि आने वाले समय में संगठन को और अधिक मजबूत किया जाए, जिससे आगे की चुनौतियों का सही ढंग से सामना किया जा सके.
इस बैठक में महाराष्ट्र प्रदेश के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम के साथ-साथ झारखंड विधानसभा के चुनाव पर भी चर्चा हुई. वहीं शीघ्र ही होने वाले दिल्ली विधानसभा के चुनाव के संबंध में भी मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बातचीत की.
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाने को लेकर दिशा-निर्देश
इस बैठक में मायावती ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 6 दिसंबर को होने वाले पुण्यतिथि को संगोष्ठी के रूप में इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुण्यतिथि में बड़े पैमाने पर लोगों की भागीदारी जरूरी है. मायावती ने कहा कि दलित आदिवासी पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यक समाज के करोड़ों लोगों को उनके बुनियादी कानूनी और संवैधानिक हकों का अंत किया जा रहा है, जो अति दु:खद और दुर्भाग्यपूर्ण है.