उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lakhimpur Kheri Case: प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट, भक्षक के साथ खड़े हैं मोदी...टेनी को करें बर्खास्त - Priyanka Gandhi tweeted

लखीमपुर खीरी मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधा है. साथ ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी की मांग उठाई है.

sdf
sdfg

By

Published : Jan 3, 2022, 3:13 PM IST

लखनऊः लखीमपुर खीरी में पिछले साल किसानों को कार से कुचलने की हृदय विदारक घटना हुई थी, जिसमें मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था. आशीष मिश्रा को सोमवार को दाखिल की गई चार्जशीट में कार से कुचलने की घटना का मुख्य आरोपी बनाया गया है. अब ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करने की मांग फिर उठाई है.




कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर ट्वीट के जरिए जोरदार हमला बोला है. उन्होंने लिखा है कि झूठी माफी और कानून वापस लेने जैसे चुनावी कदम भी मोदी की किसान विरोधी सोच को ढक नहीं सकते.

वे रक्षक के पद पर हैं लेकिन भक्षक के साथ खड़े हैं. लखीमपुर खीरी नरसंहार मामले की चार्जशीट में भी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे ही किसानों को कुचलने की घटना के मुख्य आरोपी हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी के संरक्षण के चलते मंत्री अजय मिश्र टेनी पर जांच की आंच तक नहीं आई. वे अपने पद पर बने हुए हैं. उन्होंने गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करने की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः LaKhimpur Kheri Case: मंत्री अजय टेनी का बेटा आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी, 5 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल




गौरतलब है कि लखीमपुर की घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी शुरू से ही भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर है. पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी तो घटना के बाद ही पीड़ित किसानों के परिवारों से मिलने के लिए रात में ही लखीमपुर खीरी के लिए निकल पड़ी थीं.

इस दौरान पुलिस से उनकी झड़प भी हुई थी. चार दिन तक प्रियंका गांधी को हिरासत में भी रहना पड़ा था. जब पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी लखीमपुर की सीमा पर पहुंचे तब प्रशासन ने राहुल और प्रियंका को लखीमपुर के पीड़ित किसान परिवारों से मिलने की इजाजत दी थी. तबसे लेकर अब तक लगातार कांग्रेस पार्टी अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करने की मांग कर रही है लेकिन सरकार अभी भी उनकी हर मांग को अनसुना कर रही है.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details