लखनऊः लखीमपुर खीरी में पिछले साल किसानों को कार से कुचलने की हृदय विदारक घटना हुई थी, जिसमें मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था. आशीष मिश्रा को सोमवार को दाखिल की गई चार्जशीट में कार से कुचलने की घटना का मुख्य आरोपी बनाया गया है. अब ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करने की मांग फिर उठाई है.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर ट्वीट के जरिए जोरदार हमला बोला है. उन्होंने लिखा है कि झूठी माफी और कानून वापस लेने जैसे चुनावी कदम भी मोदी की किसान विरोधी सोच को ढक नहीं सकते.
वे रक्षक के पद पर हैं लेकिन भक्षक के साथ खड़े हैं. लखीमपुर खीरी नरसंहार मामले की चार्जशीट में भी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे ही किसानों को कुचलने की घटना के मुख्य आरोपी हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी के संरक्षण के चलते मंत्री अजय मिश्र टेनी पर जांच की आंच तक नहीं आई. वे अपने पद पर बने हुए हैं. उन्होंने गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करने की मांग की है.