लखनऊ. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की ओर से यात्रियों को भोज्य पदार्थ उपलब्ध कराने वाले अनाधिकृत वेंडरों (unauthorized vendors) के विरुद्ध अभियान चलाया गया. वाणिज्य विभाग की कैटरिंग शाखा (Commerce Department's Catering Branch) के मुख्य खानपान निरीक्षक (chief catering inspector) और उनकी टीम ने ट्रेनों में सघन चेकिंग की. इस दौरान कई अनाधिकृत वेंडर अधिकारियों के हत्थे चढ़े.
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने (Senior Divisional Commercial Manager Rekha Sharma) बताया कि लखनऊ स्टेशन पर हरिद्वार-कोलकाता पूजा स्पेशल के आगमन पर इसकी जांच के दौरान एक स्लीपर बोगी में चाय का एक कंटेनर और दो कार्टन खाना लावारिस अवस्था में पाया गया. इस भोजन सामग्री को सुपुर्दगी में लिया गया. इसी प्रकार टीम ने चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के लखनऊ आने पर निरीक्षण के दौरान पैंट्री कार में तीन अनाधिकृत वेंडरों को बिना किसी वैध प्राधिकार पत्रों के कार्य करते हुए पाया. इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त तीनों अनाधिकृत वेंडरों को पैंट्री कार मैनेजर के माध्यम से टिकट चेकिंग कर्मचारी ने जुर्माना लगाया.