उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनाधिकृत वेंडरों पर चला रेलवे अधिकारियों का चाबुक, लखनऊ रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की हुई सघन चेकिंग - चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की ओर से यात्रियों को भोज्य पदार्थ उपलब्ध कराने वाले अनाधिकृत वेंडरों (unauthorized vendors) के विरुद्ध अभियान चलाया गया. वाणिज्य विभाग की कैटरिंग शाखा के मुख्य खानपान निरीक्षक और उनकी टीम ने ट्रेनों में सघन चेकिंग की. इस दौरान कई अनाधिकृत वेंडर अधिकारियों के हत्थे चढ़े.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 3, 2022, 9:54 AM IST

लखनऊ. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की ओर से यात्रियों को भोज्य पदार्थ उपलब्ध कराने वाले अनाधिकृत वेंडरों (unauthorized vendors) के विरुद्ध अभियान चलाया गया. वाणिज्य विभाग की कैटरिंग शाखा (Commerce Department's Catering Branch) के मुख्य खानपान निरीक्षक (chief catering inspector) और उनकी टीम ने ट्रेनों में सघन चेकिंग की. इस दौरान कई अनाधिकृत वेंडर अधिकारियों के हत्थे चढ़े.

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने (Senior Divisional Commercial Manager Rekha Sharma) बताया कि लखनऊ स्टेशन पर हरिद्वार-कोलकाता पूजा स्पेशल के आगमन पर इसकी जांच के दौरान एक स्लीपर बोगी में चाय का एक कंटेनर और दो कार्टन खाना लावारिस अवस्था में पाया गया. इस भोजन सामग्री को सुपुर्दगी में लिया गया. इसी प्रकार टीम ने चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के लखनऊ आने पर निरीक्षण के दौरान पैंट्री कार में तीन अनाधिकृत वेंडरों को बिना किसी वैध प्राधिकार पत्रों के कार्य करते हुए पाया. इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त तीनों अनाधिकृत वेंडरों को पैंट्री कार मैनेजर के माध्यम से टिकट चेकिंग कर्मचारी ने जुर्माना लगाया.

इसके अलावा गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस की लखनऊ स्टेशन पर जांच के दौरान अनाधिकृत रूप से तीन वेंडरों को पान मसाला, सिगरेट जैसे प्रतिबंधित पदार्थों और अप्रमाणित पानी की बोतलें बेचते हुए पकड़ा गया. उक्त तीनों वेंडरों को तत्काल पकड़कर इनके पास से पाए गए सामान सहित इनको अग्रिम कार्रवाई के लिए रेलवे सुरक्षा बल लखनऊ के हवाले कर दिया गया. सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने कहा कि अनाधिकृत वेंडरों के खिलाफ उत्तर रेलवे की तरफ से अब और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिससे यात्रियों को प्रदूषित खाना और घटिया पानी वितरित न हो सके. उन्होंने यात्रियों से भी अपील की है कि वे प्रमाणित पानी न मिलने पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं.

यह भी पढ़ें : भाई की हत्या करने वाले अभियुक्तों को उम्र कैद, बंटवारे के लिए की थी हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details