लखनऊ: राजधानी में पुलिस ने अवैध शराब की फैक्ट्री का किया है. खुलासा फैक्ट्री के अंदर 60 ड्रम में से लगभग 20 हजार लीटर शराब और स्प्रिट बरामद हुआ है. पुलिस ने 6 मजदूरों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. अवैध फैक्ट्री सीआरपीएफ के एक बर्खास्त कर्मी की बताई जा रही है.
लखनऊ: अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़
यूपी के लखनऊ में पुलिस ने अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. अवैध फैक्ट्री सीआरपीएफ के एक बर्खास्त कर्मी की बताई जा रही है.
सरोजनी नगर स्थित मुल्लाई खेड़ा गांव में आरो प्लांट की आड़ में चल रहे अवैध शराब फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. अवैध फैक्ट्री के अंदर हजारों की संख्या में कई नामी कंपनियों के रैपर बरामद हुए हैं. साथ ही छोटी और बड़ी बोतलें भी बरामद की गई हैं. फैक्ट्री के अंदर अवैध शराब को पैक करने वाली मशीन भी बरामद हुई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ कर रही है. फैक्ट्री कितने दिनों से चल रही है, इस बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. अंदेशा लगाया जा रहा है कि यहां से उत्तर प्रदेश के अलावा कई अन्य प्रदेशों में भी नकली शराब की आपूर्ति की जाती रही है.
जानकारी के मुताबिक अवैध प्लांट सीआरपीएफ के रिटायर्ड कर्मी मनोज यादव की बताई जा रही है. मनोज यादव अपने रिश्तेदार विकास यादव के साथ फैक्ट्री संचालित करता था. फिलहाल दोनों अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. पुलिस पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए जुटी है. पुलिस का कहना है कि फैक्ट्री में पहले वाटर प्लांट चलता था. सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध फैक्ट्री को सील कराया है.