लखनऊः यूपी एसटीएफ की लखनऊ इकाई ने अवैध गांजा तस्कर को गिरफ्तार हुआ है. आरोपी के पास से 50 लाख की कीमत का अवैध गांजा भी बरामद किया है. पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ अरुणेश्वर चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें आंध्र प्रदेश से अवैध मादक पदार्थ की खेप को प्रतापगढ़ लाने की सूचना मिली थी.
एसटीएफ के हत्थे चढ़े अवैध गांजा तस्कर
यूपी के लखनऊ में एसटीएफ को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से करीब 50 लाख की कीमत का गांजा बरामद हुआ है. आरोपियों ने बताया कि उन्हें एक खेप की सप्लाई के लगभग पचास हजार रुपए मिलते हैं.
आंध्र प्रदेश से ला रहे थे मादक पदार्थ
श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना पर हमारी एक टीम ने थाना सुरियावा जनपद भदोही की पुलिस को साथ लेकर नाकाबंदी की. इस दौरान पुलिस ने दो पिकअप यूपी 72 एटी 7706 तथा महिंद्रा जाइलो डीएल 3 सी बीएम 0552 को रोका. इस दौरान एसटीएफ की टीम ने वाहन से 100 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया. पुलिस ने इसके साथ ही 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. जिसमें प्रतापगढ़ के चौधरी रानीगंज निवासी सुरेंद्र कुमार, उड़ीसा के सुंदरगढ़ निवासी भीम प्रसाद गुप्ता, मोहनिया थाना के बेल्हारी गांव निवासी हरेंद्र कुमार, थाना दिनारा निवासी रोहतास, बिहार के कुदरू निवासी राजेश पाल और बिहार के औरंगाबाद निवासी धीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
प्रति चक्कर के मिलते थे 50,000 रुपए
पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह आंध्र प्रदेश से मादक पदार्थ लाकर यूपी के कई जिलों में बेचते थे. वह यह मादक पदार्थ सुरेंद्र कुमार जयसवाल और भीम प्रसाद गुप्ता के कहने पर लाते थे. उन्हें प्रति चक्कर 50,000 से 75,000 रुपए मिलते थे. इस बार वह आंध्र प्रदेश से माल प्रतापगढ़ लेकर जाने वाले थे. इसी दौरान सभी को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है.