उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी एसटीएफ पर जानलेवा हमला करने वाले सपा नेता के अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर - Petrol diesel fake factory

राजधानी लखनऊ में छापेमारी के दौरान एसटीएफ पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी सपा नेता के अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया.

अवैध अतिक्रमण ध्वस्त.
अवैध अतिक्रमण ध्वस्त.

By

Published : May 24, 2022, 5:12 PM IST

लखनऊःमोहनलालगंज क्षेत्र में नकली डीजल और पेट्रोल बनाने की फैक्ट्री पर छापेमारी के दौरान एसटीएफ पर जानले हमला करने वाले सपा नेता पर प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई है. सपा नेता व जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को उसके द्वारा सरकारी जमीन पर किए अवैध अतिक्रमण को एसडीएम के आदेश पर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. 20 मई को एसटीएफ और पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में डीजल व पेट्रोल के साथ एथेनॉल केमिकल बरामद किया गया था.

मोहनलालगंज क्षेत्र के मान खेड़ा गांव में सपा नेता व जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव की अवैध फैक्ट्री में टैंकर से डीजल और पेट्रोल की चोरी की जाती थी. इसके बाद भारी मात्रा में केमिकल मिलाकर नकली डीजल-पेट्रोल तैयार किया जाता था. इस डीजल-पेट्रोल को लोगों को सस्ते दाम पर लालच देकर ग्रामीणों में बड़े-बड़े कंटेनर में भरकर सप्लाई किया जाता था. यह गोरखधंधा कई महीनों से चल रहा था. सूचना पर 20 मई को एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में पेट्रोल डीजल व केमिकल बरामद किया था.

इसे भी पढ़ें-मिर्जापुर वेबसीरीज देख अपनाई थी गुंडई की राह, 5 गिरफ्तार


इसी छापेमारी के दौरान यूपी एसटीएफ पर जानलेवा हमला किया गया था. इसके आरोपी सपा नेता व जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव को पुलिस ने 23 मई को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया था. इसके बाद मंगलवार को सपा नेता द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा किए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया गया. अरुण यादव ने पशु चारागाह के नाम पर दर्ज सरकारी जमीन पर कब्जा कर कार्यालय और गोदाम बनाया रखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details