लखनऊःमोहनलालगंज क्षेत्र में नकली डीजल और पेट्रोल बनाने की फैक्ट्री पर छापेमारी के दौरान एसटीएफ पर जानले हमला करने वाले सपा नेता पर प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई है. सपा नेता व जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को उसके द्वारा सरकारी जमीन पर किए अवैध अतिक्रमण को एसडीएम के आदेश पर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. 20 मई को एसटीएफ और पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में डीजल व पेट्रोल के साथ एथेनॉल केमिकल बरामद किया गया था.
मोहनलालगंज क्षेत्र के मान खेड़ा गांव में सपा नेता व जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव की अवैध फैक्ट्री में टैंकर से डीजल और पेट्रोल की चोरी की जाती थी. इसके बाद भारी मात्रा में केमिकल मिलाकर नकली डीजल-पेट्रोल तैयार किया जाता था. इस डीजल-पेट्रोल को लोगों को सस्ते दाम पर लालच देकर ग्रामीणों में बड़े-बड़े कंटेनर में भरकर सप्लाई किया जाता था. यह गोरखधंधा कई महीनों से चल रहा था. सूचना पर 20 मई को एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में पेट्रोल डीजल व केमिकल बरामद किया था.