उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Building Collapsed in Lucknow : पतले पिलर पर टिका था अलाया अपार्टमेंट, चार मंजिल तक बनाए गए थे फ्लैट

राजधानी के हजरतगंज स्थित वजीर हसन रोड क्षेत्र में एक बहुमंजिला इमारत (Building Collapsed in Lucknow) गिर गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. इसके बाद जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन सहित अन्य एजेंसियों ने राहत कार्य शुरू किया.

a
a

By

Published : Jan 24, 2023, 9:59 PM IST

Updated : Jan 25, 2023, 6:59 AM IST

लखनऊ : वजीर हसन रोड पर अलाया अपार्टमेंट के गिरने से जिन लोगों की मौत हुई है उसके पीछे जिम्मेदारों की लापरवाही सामने आ रही है. पहले हुई घटनाओं की तरह इस बार भी इस अपार्टमेंट को अवैध निर्माण करके ही बनाया गया था. इसके साथ ही इसकी निर्माण गुणवत्ता भी बहुत खराब थी. सेटबैक को घेरकर एक पतले पिलर पर चार मंजिल तक फ्लैट बनाए गए थे. बिल्डिंग निर्माण में एलडीए की अनदेखी कई मामलों में सामने आ रही है. अपार्टमेंट बनाने के लिए तय क्षेत्रफल 2000 वर्ग मीटर से कहीं कम पर यह बिल्डिंग बनाई गई थी. निश्चित तौर पर सिंगल यूनिट का नक्शा पास करा के यहां अपार्टमेंट का निर्माण करा दिया गया था. जिसका नतीजा यह हुआ कि या अवैध अपार्टमेंट बेसमेंट की खुदाई के चलते भरभरा कर ध्वस्त हो गया.

बता दें इससे पहले लखनऊ में अग्निकांड की वजह से तीन होटलों में आग के चलते 11 लोगों की मौत हो चुकी है. चारबाग के विराट और एसजेएस होटल में जून 2018 में आग लगी थी, जबकि हजरतगंज के होटल लेवाना सुइट्स में सितंबर 2022 में आग लगने से मेहमानों की मौत हो गई थी. यह तीनों होटल अवैध निर्माण कर के बनाए गए थे. इन मामलों में भी जिम्मेदारों पर कोई खास कार्यवाही नहीं की गई. जिसका नतीजा है कि पूरे शहर में बिल्डर अवैध निर्माण धड़ल्ले से कर रहे हैं.

अलाया अपार्टमेंट

अलाया अपार्टमेंट वजीर हसन रोड के उन तमाम अवैध अपार्टमेंट में से एक है जिनका निर्माण पिछले करीब 20 साल में किया गया है. छोटे से प्लॉट पर बनाया गया अपार्टमेंट बिल्डर के लालच और लखनऊ विकास प्राधिकरण की अनदेखी का एक बड़ा नमूना है. अलाया अपार्टमेंट की पुरानी तस्वीर को देखें तो यहां सेट बैंक जिसको खाली छोड़ना चाहिए था उस पर एक पिलर खड़ा करके 4 मंजिल तक फ्लैट खड़े कर दिए गए. यह पतले से पिलर इन फ्लैट का बोझ अब तक कैसे संभाल रहे थे, इसको लेकर आश्चर्य जरूर व्यक्त किया जा रहा है. यहां बताया जा रहा है कि मंगलवार को बेसमेंट में खुदाई चल रही थी. बिल्डिंग बहुत कमजोर हो चुकी थी ऐसे में बेसमेंट की खुदाई से नींव पर गहरा आघात लगा. बिल्डिंग ध्वस्त हो गई. अवैध निर्माण संबंधित जांच अभी शुरू नहीं की गई है. इस बारे में लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी से जानकारी के लिए कई बार कॉल किया गया, लेकिन उन्होंने फोन पिक नहीं किया.

यह भी पढ़ें : building collapsed in lucknow : लखनऊ में बहुमंजिला इमारत गिरी, तीन शव बरामद

Last Updated : Jan 25, 2023, 6:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details