उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस का दावा फेल, कैलिफोर्नियम निकला सल्फर, आयरन और सिलिकॉन का मिश्रण

जांच रिपोर्ट में संदिग्ध कैलिफोर्नियम केमिकल (Californium chemical) सल्फर, आयरन, सिलिकॉन और कार्बन का मिश्रण निकला है. लखनऊ पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ये मिश्रण बरामद किया था. पुलिस बरामद माल को कैलिफोर्नियम होने का दावा कर रही थी.

संदिग्ध कैलिफोर्नियम केमिकल की जांच
संदिग्ध कैलिफोर्नियम केमिकल की जांच

By

Published : Jun 9, 2021, 4:04 PM IST

लखनऊ:कैलिफोर्नियम केमिकल (Californium chemical) पकड़ने का दावा करने वाली थाना गाजीपुर पुलिस उस वक्त दंग रह गई, जब आईआईटी कानपुर लैब से जांच रिपोर्ट आई. जांच रिपोर्ट में संदिग्ध कैलिफोर्नियम केमिकल- सल्फर, आयरन, सिलिकॉन और कार्बन का मिश्रण निकला. पुलिस का दावा है कि पकड़ा गया गैंग इसका इस्तेमाल लोगों को ठगने में करता था. बता दें कि लखनऊ पुलिस ने 28 मई को पॉलीटेक्निक चौराहे से 8 लोगों को गिरफ्तार किया था, उनके कब्जे से कैलिफोर्नियम बरामद करने का दावा किया था.

इसे भी पढ़ें-Lucknow : कैलिफोर्नियम तस्करों के हाथी दांत व सोने के सिक्कों की तस्करी से कनेक्शन खंगाल रही पुलिस

इस संबंध में डीसीपी रईस अख्तर ने बताया कि आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के वैज्ञानिकों और प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने रिपोर्ट हासिल की. इस रिपोर्ट में वैज्ञानिकों ने स्पष्ट किया है कि ठगों से बरामद धातु कैलिफोर्नियम नहीं है. उच्चाधिकारियों को भी रिपोर्ट भेज दी गई है.

डीसीपी रईस अख्तर
इसे भी पढ़ें-IIT कानपुर में होगी कैलिफोर्नियम धातु की जांच, अरबों रुपए बताई जा रही कीमत


लखनऊ स्थित पॉलिटेक्निक चौराहे पर पुलिस टीम ने ठगों के गिरोह के आठ लोगों को गिरफ्तार किया था. इनसे बरामद पदार्थ को ठगों ने कैलिफोर्नियम बताया था. पुलिस ने जानकारी ली, तो पता चला कि यह विश्व की दूसरी सबसे महंगी धातु है. इसकी सत्यता परखने के लिए बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट (Birbal Sahni Institute) के वैज्ञानिकों से संपर्क किया गया. वैज्ञानिकों की राय पर इसे जांच के लिए कानपुर की आईआईटी लैब भेजा गया. करीब 8 दिन तक परीक्षण के बाद तय हुआ कि बरामद पदार्थ कैलिफोर्नियम नहीं है.

इसे भी पढ़ें-मुख्तार अंसारी पर मऊ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 24 करोड़ की संपत्ति कुर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details