लखनऊ: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) अहमदाबाद की ओर से सोमवार शाम को कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2021 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. लखनऊ के एक संस्थान में पढ़ाने वाले शिक्षक राहुल शर्मा को इस परीक्षा में 100 परसेंटाइल मिले हैं. राहुल शर्मा बीते करीब 6 सालों से हर साल इस परीक्षा में शामिल होते हैं. वर्ष 2016, 2020 के साथ इस साल 2021 की परीक्षा में भी उन्हें 100 परसेंटाइल मिले. इसके अलावा तीन बार 99.99 अंक प्राप्त किए. राहुल का कहना है कि वह खुद को अपडेट रखने के लिए हर साल इस परीक्षा में शामिल होते हैं.
फंडामेकर्स के सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि नतीजे काफी अच्छे रहे हैं. 99 परसेंटाइल और उससे अधिक पाने वाले छात्र छात्राओं की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. इस बार की परीक्षा में करीब 25 छात्र-छात्राएं लखनऊ से शामिल हुए थे. अभ्यर्थी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर नतीजे देख सकते हैं. इस बार कॉमन एडमिशन टेस्ट का आयोजन आईआईएम अहमदाबाद के माध्यम से कराया गया था.
CAT 2021: IIM अहमदाबाद ने जारी किए नतीजे, जानिए किसको मिले 100 परसेंटाइल - कॉमन एडमिशन टेस्ट
CAT 2021 के नतीजे आईआईएम अहमदाबाद ने जारी कर दिए हैं. इस बार 99 परसेंटाइल और उससे अधिक पाने वाले छात्र छात्राओं की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. इस बार की परीक्षा में करीब 25 छात्र-छात्राएं लखनऊ से शामिल हुए थे. अभ्यर्थी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर नतीजे देख सकते हैं.
CAT 2021