उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IFS Transfer : DFO कानपुर बनाई गईं दिव्या, कई अधिकारियों के हुये तबादले

दुधवा नेशनल पार्क में हुई बाघों की मौत मामले में जांच चल रही है. इसके बीच कई आईएफएस अधिकारियों के तबादले किये गये हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 13, 2023, 12:47 PM IST

लखनऊ : दुधवा नेशनल पार्क में तीन बाघ की मौत के बाद वन विभाग में तबादलों का दौर चल पड़ा है. मंगलवार को प्रदेश में अलग-अलग वन क्षेत्रों में वन अधिकारियों का तबादला हो गया है. माना जा रहा है उत्तर प्रदेश के वन क्षेत्रों में अनेक तरह की मनमानी की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की गई है, इसलिए अफसरों की जगह बदल कर माहौल को बदला जा रहा है. जिसके बाद में एक बार फिर तबादलों का दौर चल पड़ा है.


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के दुधवा नेशनल पार्क में तीन बाघों सहित एक तेंदुए की मौत हो गई. इस मुद्दे को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्विटर पर उठाया. उसके बाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले की जांच वन मंत्री को दी थी. जांच के बाद कई वन अधिकारियों को हटाया गया. जांच अभी जारी है और कड़ी कार्रवाई होने की आशंका है.

इन अधिकारियों का हुआ तबादला

IFS श्रद्धा यादव को उपवन संरक्षक वानिकी प्रशिक्षण संस्थान कानपुर बनाया गया है, वहीं IFS दिव्या को डीएफओ कानपुर की जिम्मेदारी दी गई है. IFS प्रणव जैन को डीएफओ अंबेडकरनगर बनाया गया है. इसके साथ ही IFS आरुषि मिश्रा को प्रभागीय वन अधिकारी राष्ट्रीय चंबल सेंचुरी प्रोजेक्ट आगरा बनाया गया है. IFS बौमिक चंद्र ब्रह्म को मुख्य वन संरक्षक पूर्वी क्षेत्र गोरखपुर बनाया गया है. IFS राकेश चन्द्रा को वन संरक्षक अलीगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है. IFS एके कश्यप क्षेत्रीय प्रबंधक गोरखपुर वन निगम भेजे गये हैं. IFS मनोज सोनकर वन संरक्षक देवीपाटन मंडल की जिम्मेदारी दी गई है.

यह भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details