उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डॉक्टर संदीप को गोली मारने वालों की हुई शिनाख्त, जानें कौन हैं आरोपी...

राजधानी लखनऊ में डॉक्टर को गोली मारने वाले बदमाशों के करीब पुलिस पहुंच गई है. पुलिस बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी हुई है. चिनहट थाना क्षेत्र स्थित मटियारी चौराहे के पास हुई थी घटना.

फैजाबाद हाईवे  CHINHAT DOCTOR FIRING CASE  चिनहट फायरिंग मामला  Doctor Sandeep shot in Lucknow  लखनऊ में डॉक्टर संदीप को गोली मारी गई  Identification of the accused in the Chinhat doctor firing case  चिनहट डॉक्टर फायरिंग मामले में आरोपियों की शिनाख्त  fizabad highway  मटियारी चौराहे के पास बदमाशों ने डॉक्टर को मारी गोली  miscreants shot the doctor near Matiyari crossroads  लखनऊ समाचार  lucknow news
फैजाबाद हाईवे

By

Published : May 29, 2021, 1:48 AM IST

लखनऊ:राजधानी के चिनहट इलाके में मटियारी चौराहे के पास बालाजीपुरम में रहने वाले हर्षित हॉस्पिटल के संचालक डॉ. संदीप जयसवाल को गोली मारने वालों की पहचान कर ली गई है. पुलिस बदमाशों की तलाश में लखनऊ, मेरठ, बाराबंकी समेत कई बदमाशों के कई ठिकानों पर दबिश देने में जुटी है. लेकिन बदमाश पुलिस को चकमा देकर अभी भी फरार चल रहे हैं. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हुई कार को भी बरामद कर लिया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि मालिक ने अपनी फार्च्यूनर कार को किसी को बेच दिया था, उसने कार अभी अपने नाम ट्रांसफर नहीं कराया है.

वारदात में प्रयुक्त कार.
मरीज को हॉस्पिटल ले जाने के लिए मांगी थी कारमिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर रात को आमिर व राशिद अपने घर में किसी की बीमारी में स्थिति खराब होने की बात कहकर अपने मित्र दानिश से 2 घंटे के लिए फार्च्यूनर कार मांगी थी. इसके बाद घटना को अंजाम देने के बाद दोनों लोगों ने कार को हसनगंज इलाके में रहने वाले दानिश के पास लेजा कर खड़ी कर दी. पुलिस ने 17 मिनट के मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार मालिक से संपर्क कर दानिश तक पहुंची थी.हॉस्पिटल से मिले दस्तावेजों को पुलिस ने कब्जे में लियापुलिस सूत्रों की माने तो हमलावरों के तार पुराने लखनऊ और जनपद बाराबंकी से जुड़े हुए हैं. जिसको लेकर पुलिस टीम लखनऊ से बाराबंकी के कई इलाकों में दबिश देने में जुटी हुई है. पुलिस को डॉक्टर संदीप के हॉस्पिटल से कुछ दस्तावेज भी मिले हैं. दस्तावेजों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस यह देख रही है कि मरीज हॉस्पिटल में कब भर्ती हुआ था. हॉस्पिटल का कितना बिल बना था. तीमारदारों ने उस बिल का कितना भुगतान किया था. पुलिस इन सभी पहलुओं पर जांच करने में जुटी हुई है.हॉस्पिटल में हुए विवाद की भी जांच कर रही पुलिसपुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डॉक्टर संदीप के सर्वोदय नगर में हर्षित हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के कर्मचारियों से पूछताछ की गई है. कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि बीते कुछ दिन पहले उस हॉस्पिटल में कोविड-19 मरीज खालिद भर्ती हुए थे. मरीज के तीमारदारों से इलाज खर्च को लेकर नोकझोंक और विवाद भी हुआ था. इलाज के दौरान खालिद की मौत हो गई थी. पुलिस इन पहलुओं पर भी जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें-चिनहट डॉक्टर फायरिंग मामले की जांच में उलझी लखनऊ पुलिस

12 से अधिक लोगों से हुई पूछताछ
चिनहट पुलिस की माने तो डॉक्टर संदीप जयसवाल पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने अब तक 12 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. जिसमें कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. इसके बाद ही बदमाशों के ठिकानों की जानकारी प्राप्त हुई है. उसके आधार पर बाराबंकी, मेरठ, लखनऊ व उनके अन्य ठिकानों पर छापेमारी की गई है. लेकिन दोनों बदमाश अभी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है.

यह है मामला
चिनहट में अपने परिवार के साथ रहने वाले 45 वर्षीय डॉक्टर संदीप जयसवाल की इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर में हर्षित अस्पताल है. डॉक्टर संदीप जयसवाल मंगलवार की देर रात अपनी एक्सयूवी कार में सवार होकर अपने अस्पताल से घर जा रहे थे. तभी चिनहट थाना क्षेत्र के बालाजीपुरम मटियारी के पास उनकी गाड़ी को फॉर्च्यूनर सवार कुछ लोगों ने ओवरटेक करके रोका. जिसके बाद फॉर्च्यूनर से उतरे एक बदमाश ने डॉक्टर संदीप जयसवाल के सिर में गोली मार दी और फरार हो गए. पुलिस के आला अफसर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल डॉक्टर संदीप जयसवाल को तत्काल ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details