लखनऊ:राजधानी के चिनहट इलाके में मटियारी चौराहे के पास बालाजीपुरम में रहने वाले हर्षित हॉस्पिटल के संचालक डॉ. संदीप जयसवाल को गोली मारने वालों की पहचान कर ली गई है. पुलिस बदमाशों की तलाश में लखनऊ, मेरठ, बाराबंकी समेत कई बदमाशों के कई ठिकानों पर दबिश देने में जुटी है. लेकिन बदमाश पुलिस को चकमा देकर अभी भी फरार चल रहे हैं. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हुई कार को भी बरामद कर लिया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि मालिक ने अपनी फार्च्यूनर कार को किसी को बेच दिया था, उसने कार अभी अपने नाम ट्रांसफर नहीं कराया है.
डॉक्टर संदीप को गोली मारने वालों की हुई शिनाख्त, जानें कौन हैं आरोपी...
राजधानी लखनऊ में डॉक्टर को गोली मारने वाले बदमाशों के करीब पुलिस पहुंच गई है. पुलिस बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी हुई है. चिनहट थाना क्षेत्र स्थित मटियारी चौराहे के पास हुई थी घटना.
यह भी पढ़ें-चिनहट डॉक्टर फायरिंग मामले की जांच में उलझी लखनऊ पुलिस
12 से अधिक लोगों से हुई पूछताछ
चिनहट पुलिस की माने तो डॉक्टर संदीप जयसवाल पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने अब तक 12 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. जिसमें कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. इसके बाद ही बदमाशों के ठिकानों की जानकारी प्राप्त हुई है. उसके आधार पर बाराबंकी, मेरठ, लखनऊ व उनके अन्य ठिकानों पर छापेमारी की गई है. लेकिन दोनों बदमाश अभी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है.
यह है मामला
चिनहट में अपने परिवार के साथ रहने वाले 45 वर्षीय डॉक्टर संदीप जयसवाल की इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर में हर्षित अस्पताल है. डॉक्टर संदीप जयसवाल मंगलवार की देर रात अपनी एक्सयूवी कार में सवार होकर अपने अस्पताल से घर जा रहे थे. तभी चिनहट थाना क्षेत्र के बालाजीपुरम मटियारी के पास उनकी गाड़ी को फॉर्च्यूनर सवार कुछ लोगों ने ओवरटेक करके रोका. जिसके बाद फॉर्च्यूनर से उतरे एक बदमाश ने डॉक्टर संदीप जयसवाल के सिर में गोली मार दी और फरार हो गए. पुलिस के आला अफसर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल डॉक्टर संदीप जयसवाल को तत्काल ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था.