साउथ हैम्पटन में दिखायेंगे दमखम
साउथ हैम्पटन में दिखायेंगे दमखम क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज भारत की टीम का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका से है. साउथ हैम्पटन में खेले जाने वाले इस मैच से पहले जहां आराम के बाद विराट की टीम तरोताजा दिख रही है, वहीं पिछले 6 दिनों में 2 हार के बाद साउथ अफ्रीका की टीम फिर से दमखम दिखाने को तैयार है. आज मुकाबले से इतर क्रिकेट प्रेमियों की नजर विराट कोहली और अफ्रीकी फास्ट बॉलर कगिसो रबाडा पर भी होगी. बता दें कि कगिसो ने विराट को अपरिपक्व और बच्चा बताया था. अभी भारतीय टीम विश्व में नंबर दो की टीम है, जबकि साउथ अफ्रीका की रैंकिंग तीन है. वर्ल्ड कप के मुकाबले में फॉफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली अफ्रीकी टीम इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ खेले अपने दोनों मैच हार चुकी है. अगर आज लगातार तीसरी हार हुई तो साउथ अफ्रीका की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद धुंधली हो जाएगी. इस हार के बाद जहां उसे बाकी के सभी मैच जीतने होंगे वहीं अपने ग्रुप की दूसरी टीमों के कमजोर रन रेट का इंतजार करना होगा. फिलहाल आज के मैच में उसकी उम्मीद अपने फास्ट बॉलर कगिसो रबाडा से है.
वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने 6 क्रम तक की बैटिंग लाइनअप से आश्वस्त दिख रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि आज के मुकाबले में भारत की ओर से 3 फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर के साथ मैदान में उतरेंगे. बॉलिंग में उनकी मदद के लिए स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल भी होंगे.
वर्ल्ड कप के इतिहास में किसकी कितनी जीत-हार
अभी तक वर्ल्ड कप में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मुकाबले हुए हैं. जिसमें साउथ अफ्रीका को 3 बार जीत मिली है. 2015 वर्ल्ड कप में भारत ने साउथ अफ्रीका को पहली बार हराया था. हालांकि भारतीय टीम साउथ अफ्रीकी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी और टी 20 वर्ल्ड कप में पटखनी दे चुकी है.