उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IAS अफसरों की हुई डीपीसी, मुकेश मेश्राम बने प्रमुख सचिव - डीपीसी

राजधानी लखनऊ में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में विभागीय प्रोन्नति कमेटी (डीपीसी) की बैठक की गई, जिसमें कई IAS अफसरों की प्रोन्नति एवं तबादला किया गया. लखनऊ के कमिश्नर मुकेश मेश्राम को प्रमुख सचिव बनाया गया है.

etv bharat
IAS अफसरों की हुई डीपीसी.

By

Published : Dec 30, 2019, 8:14 AM IST

लखनऊ: मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में कई आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन की डीपीसी (विभागीय प्रोन्नति कमेटी) बैठक हुई. प्रोन्नति कमेटी के निर्णय के बाद 1995 बैच के आईएएस अधिकारी प्रमुख सचिव हो गए. इनमें आशीष गोयल, भुवनेश कुमार, संजय प्रसाद, संतोष यादव, मृत्युंजय नारायण, मो. मुस्तफा प्रमुख सचिव बन गए. वहीं अमोद कुमार, अमृत अभिजात, रमेश कुमार, रविंद्र नायक और लखनऊ कमिश्नर मुकेश मेश्राम भी प्रमुख सचिव बने हैं.

इसी तरह 2004 बैच के अफसर सचिव बने हैं- इनमें आगरा के डीएम एनजी रवि कुमार, डीएम कानपुर विजय विश्वास पंत, यूपीएसआरटीसी के एमडी राजशेखर, गौरव दयाल, अनामिका सिंह, रौशन जैकब सचिव बनीं हैं. इसके अलावा बलकार सिंह, वीके सिंह सचिव बने हैं. वहीं 2007 बैच को सेलेक्शन ग्रेड मिला और 2016 बैच को सीनियर टाइम स्केल मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details