लखनऊ : आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से उत्तर प्रदेश वापस लौट आई हैं. बुधवार को उन्होंने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आने पर नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग में अपनी ज्वाइनिंग दी है. उन्हें जल्द ही यूपी में महत्वपूर्ण पोस्टिंग दी जा सकती है.
इस कारण अखिलेश सरकार ने किया था निलंबित
दुर्गा शक्ति नागपाल एक चर्चित आईएएस अधिकारी हैं. अखिलेश यादव सरकार ने खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के चलते उन्हें निलंबित किया था. अखिलेश यादव सरकार ने 2013 में गौतमबुद्ध नगर में एसडीएम सदर के रूप में तैनात रहीं दुर्गा शक्ति नागपाल को खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई को लेकर निलंबित किया था.
केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर थीं आइएएस अधिकारी
दुर्गा शक्ति नागपाल को बहाल किए जाने के कुछ दिनों बाद केंद्र सरकार में उन्हें प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया था. अब केंद्र में प्रतिनियुक्ति की अवधि समाप्त होने के बाद उत्तर प्रदेश में उन्हें वापस भेजा गया है. वर्ष 2009 बैच की आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को जल्द ही उत्तर प्रदेश में महत्वपूर्ण पोस्टिंग मिल सकती है. नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दुर्गा शक्ति नागपाल ने प्रतिनियुक्ति से वापस आने पर अपनी ज्वाइनिंग दी है, शासन स्तर पर विचार विमर्श के बाद उन्हें जल्द ही तैनाती दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ नगर निगम ने बकायेदारों के खिलाफ चलाया अभियान, कई दुकानें सील
दुर्गा शक्ति नागपाल के पति भी हैं आईएएस
आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के पति अभिषेक सिंह भी आईएएस अधिकारी हैं. वह शासन में तैनात हैं. दुर्गा शक्ति नागपाल पंजाब कैडर की आईएएस अधिकारी हैं. 2011 में यूपी कैडर के आईएएस अभिषेक सिंह से शादी करने के बाद वह अपना कैडर बदलवा कर उत्तर प्रदेश आ गई थीं. उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर, मथुरा सहित कई अन्य जिलों में वह तैनात रह चुकी हैं. अब नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से उन्हें जल्द ही नई पोस्टिंग दी जाएगी.