लखनऊ:सआदतगंज थाना क्षेत्र के चौपटिया में एक पति-पत्नी की हत्या से सनसनी मच गई. बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर दंपति को मौत के घाट उतार दिया. इस हत्या से इलाके में सनसनी मच गई. कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद है. मरने वाले पति-पत्नी के नाम इलियास और बिल्कीस हैं.
लखनऊ: पति-पत्नी की घर में घुसकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - यूपी में क्राइम
यूपी की राजधानी लखनऊ में डबल मर्डर से हड़कंप मच गया. बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर दंपति को मौत के घाट उतार दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है.
लखनऊ में हत्या
मृतक मूलरूप से कानपुर के निवासी
ऐसा माना जा रहा कि लूट का विरोध करने पर बुजुर्ग दंपति की हत्या हुई है. मृतक दंपति मूलरूप से कानपुर के निवासी थे और वे किराए के मकान में करीब 50 साल से राजधानी में रह रहे थे. मृतक दंपत्ति की बेटी ऑस्ट्रेलिया में रहती है.
वहीं हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी, आईजी रेंज सहित कई थानों की फोर्स पहुंची. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अभी हत्या से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
Last Updated : Dec 13, 2019, 1:45 AM IST