लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पॉलिटेक्निक की ऑनलाइन सेमेस्टर परीक्षाएं मजाक बनकर रह गई हैं. जिम्मेदारों की लापरवाही का खामियाजा पॉलिटेक्निक के सैकड़ों छात्र- छात्राओं को उठाना पड़ रहा है. शनिवार को पॉलिटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षा शुरू होते ही यू-राइज पोर्टल का सर्वर बैठ गया. जिसके चलते सैकड़ों छात्र-छात्राएं लॉगिन ही नहीं कर पाए. नतीजन वह परीक्षा देने से वंचित रह गए. छात्रों ने कॉलेज से लेकर प्राविधिक शिक्षा परिषद तक से शिकायत की लेकिन कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला. अब कॉलेज प्रबंधक भी परीक्षा निरस्त करने की मांग उठाने लगे हैं.
फार्मेसी की परीक्षाएं हुईं शुरू
पॉलिटेक्निक में शनिवार को फार्मेसी अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की परीक्षा शुरू की गई लेकिन, परीक्षा शुरू होते ही सैकड़ों छात्र-छात्राओं के पसीने छूट गए. असल में वह लॉग इन ही नहीं कर पाए. तकनीकी खामियों के चलते परीक्षा का पूरा समय निकल गया लेकिन, उनका लॉग इन नहीं हुआ. जिस वजह से सैंकड़ों छात्रों की परीक्षा छूट गई. छात्र दिन भर तकनीकी गड़बड़ी की वजह से परेशान रहे. छात्रों ने प्राविधिक शिक्षा परिषद और कॉलेज से इस संबंध में संपर्क किया लेकिन, इसका कोई हल नहीं निकल सका.
ऑनलाइन परीक्षा में दिक्कतों का अंबार उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में सेमेस्टर परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. यह परीक्षा बीती 18 अगस्त को शुरू हुई थी. परीक्षा के पहले दिन से ही लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं. इसमें परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, लगातार सामूहिक नकल जैसी शिकायतें भी सामने आ रही हैं. छात्रों के अनुसार शुक्रवार को सुबह 11 बजे से परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे के अंदर ही मेकेनिकल ब्रांच के इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग विषय के प्रश्नपत्रों के स्क्रीनशॉट और विकल्पों की फोटो पूरे शहर में वायरल हो गई.
परीक्षा रद्द करने की मांग
पॉलिटेक्निक की ऑनलाइन परीक्षाओं में लगातार गड़बड़ियां सामने आ रही है. इसके मद्देनजर छात्र छात्राओं की ओर से लगातार इन परीक्षाओं को रद्द किए जाने की मांग की जा रही है. छात्रों का कहना है कि परीक्षाएं निरस्त होनी चाहिए और सही तरीके से ऑफलाइन परीक्षाएं कराई जाएं. कॉलेज प्रबंधकों ने बताया कि यही हाल रहा तो कोई भी छात्र डिप्लोमा पढ़ने के लिए कॉलेज में दाखिला नहीं लेगा. कॉलेज प्रबंधकों ने बताया कि जिन छात्रों की परीक्षा छूटी है उनका क्या होगा इस संबंध में परिषद कोई जानकारी नहीं देगा.