लखनऊ: कांग्रेस पार्टी की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत की थी की नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में यूपी में प्रदर्शनकारियों पर यूपी पुलिस ने तानाशाही रवैया अपनाया है. साथ ही उनका उत्पीड़न किया और लगातार उनका शोषण किया जा रहा है. शिकायत पर मानवाधिकार आयोग ने प्रदेश के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर 6 सप्ताह में यूपी में पुलिस उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर जवाब मांगा है.
उल्लेखनीय है कि यूपी में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में लखनऊ, कानपुर, बरेली, मुरादाबाद सहित तमाम जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे, जिसपर पुलिस ने तमाम लोगों को गिरफ्तार करके कार्रवाई की थी. साथ ही लोगों की संपत्ति कुर्की करने की भी प्रक्रिया शुरू की गई थी.