उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 14 ड्रोन और 108 सीसीटीवी कैमरे कर रहे 13 हॉटस्पॉट एरिया की निगरानी

राजधानी लखनऊ में सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों की मदद से हॉटस्पॉट एरिया की निगरानी की जा रही है. हॉटस्पॉट क्षेत्रों की निगरानी के लिए स्मार्ट सिटी मुख्यालय में एक सर्विलांस सेल बनाया गया है. जहां से कर्मचारी 24 घंटे हॉटस्पॉट एरिया की निगरानी करते हैं.

lucknow police news
हॉटस्पॉट एरिया की निगरानी

By

Published : May 8, 2020, 8:54 PM IST

लखनऊ: राजधानी के 13 हॉटस्पॉट एरिया में ड्रोन कैमरों व सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जा रही है. हॉटस्पॉट क्षेत्रों की निगरानी के लिए स्मार्ट सिटी मुख्यालय में एक सर्विलांस सेल बनाया गया है. जहां पर कर्मचारी 24 घंटे हॉटस्पॉट क्षेत्रों की हर गतिविधि पर नजर रखते हैं. राजधानी के हॉट स्पॉट क्षेत्रों में 108 सीसीटीवी और 14 ड्रोन कैमरे लगाए गये हैं.

पुलिसकर्मी कर रहे हॉटस्पॉट एरिया की निगरानी.

लखनऊ पुलिस की निगरानी और प्रभावी कार्रवाई का नतीजा है कि राजधानी में बनाए गए पांच हॉटस्पॉट क्षेत्रों को सामान्य क्षेत्रों की श्रेणी में लाया गया है. इसका मतलब है कि इन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात बेहतर हुए हैं.

ड्रोन व सीसीटीवी रख रहे पैनी नजर
हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है और न ही किसी को इस क्षेत्र में जाने की अनुमति दी जा रही है. इस बीच अगर कोई घर से बाहर निकलने की कोशिश करता है तो उन्हें पहले ही पुलिसकर्ममी रोक देते हैं और अगर वह चोरी छुपे गलियों से बाहर निकलने की कोशिश करते हैं तो ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे उनको दबोच लेते हैं.

कैमरों से फुटेज प्राप्त करते ही तुरंत स्मार्ट सिटी मुख्यालय में बैठे कर्मचारी क्षेत्र में मौजूद पुलिसकर्मियों को फोटो सहित जानकारी उपलब्ध कराते हैं, जिस पर तुरंत कार्रवाई की जाती है.

पांच हॉटस्पॉट सामान्य क्षेत्र में हुए परिवर्तित
राजधानी के पांच हॉटस्पॉट क्षेत्र सामान्य श्रेणी में आए हैं. जिसका श्रेय लखनऊ पुलिस को जाता है. हॉटस्पॉट क्षेत्र पर बेहतर निगरानी का ही नतीजा है कि शहर के पांच हॉटस्पॉट क्षेत्र मोहम्मद मस्जिद वजीरगंज, खजूर मस्जिद त्रिवेणी नगर, गाजियाबाद का पीरबाग इलाका, मरकज मस्जिद मलिहाबाद, पीरबक्का मस्जिद तालकटोरा को हॉटस्पॉट एरिया से बदलकर सामान्य श्रेणी में आ गये हैं.

कैमरों की मदद से घटनाओं पर नजर
प्रभारी आईटीएमएस चारू निगम ने बताया कि सर्विलांस सेल की मदद से हम सभी हॉटस्पॉट एरिया पर नजर रखते हैं. ऐसे में अगर कहीं पर भीड़ इकट्ठा होती है या लोग बाहर निकलने की कोशिश करते हैं, तब हम आईटीएमएस के स्क्रीन पर कैमरों की मदद से इन घटनाओं को देख पाते हैं. ऐसा होने पर तत्काल क्षेत्र के संबंधित अधिकारी को सूचना उपलब्ध कराई जाती है.


मैनेजर अशोक कुमार ने बताया कि स्मार्ट सिटी में बने इस सर्विलांस सेल से सभी हॉटस्पॉट एरिया की जानकारी हमें प्राप्त होती है. हमारे कर्मचारी यहां से निगरानी रखते हैं. किसी भी हॉटस्पॉट एरिया में कोई ऐसी घटना हो रही है, जिससे कोरोना वायरस फैल सकता है तो हम तत्काल पुलिस को सूचना उपलब्ध कराते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details