उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसबीआई इंटर सर्किल हॉकी: मेजबान लखनऊ की लगातार दूसरी जीत - लखनऊ हॉकी टूर्नामेंट

यूपी में गुरुवार को मेजबान लखनऊ सर्किल ने ऑल इंडिया एसबीआई इंटर सर्किल हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन अपना अभियान जारी रखते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की. अन्य मैचों में भोपाल सर्किल ने पटना सर्किल को 2-0 से और दिल्ली ने कोलकाता को 7- 1 से मात दी. लखनऊ ने रोमांचक मैच में अहमदाबाद को 1-0 से हराया.

लखनऊ की लगातार दूसरी जीत
लखनऊ की लगातार दूसरी जीत

By

Published : Mar 5, 2021, 6:01 AM IST

लखनऊः मेजबान लखनऊ सर्किल ने ऑल इंडिया एसबीआई इंटर सर्किल हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन अपना अभियान जारी रखते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की. विजयंत खंड गोमतीनगर स्थित मो. शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में दूसरे मैच चेन्नई ने चंडीगढ़ को एकतरफा 12-0 से हराया.

दिल्ली ने कोलकाता को दी मात
अन्य मैचों में भोपाल सर्किल ने पटना सर्किल को 2-0 से और दिल्ली ने कोलकाता को 7- 1 से मात दी. लखनऊ ने रोमांचक मैच में अहमदाबाद को 1-0 से हराया. इस मैच में लखनऊ की ओर से शैलेंद्र सिंह ने सातवें मिनट में ही प्रतिद्वंद्वी के डिफेंस को भेदते हुए टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई.

सेड्रिक डि क्रूज ने दागे छह गोल
चेन्नई सर्किल ने चंडीगढ़ सर्किल को 12-0 से मात दी. चेन्नई की जीत में सेड्रिक डि क्रूज (5वां, 26वां, 42वां, 51वां, 55वां व 56वां मिनट) ने छह गोल दागे. सुरेश (30वां, 36वां व 44वां मिनट) ने तीन गोल किए. विमल, कमल कन्नल व ए. ऋषिकेश ने एक-एक गोल किए.

भोपाल ने पटना सर्किल को हराया
वहीं दिल्ली ने कोलकाता को 7-1 गोल से हराया. दिल्ली (छठां, 26वां, 40वां मिनट) ने तीन गोल दागे. कुणाल रावत (18वां, 27वां मिनट) ने दो गोल दागे. भोपाल ने पटना सर्किल को 2-0 गोल से मात दी. भोपाल से विमलेश (15वां, 23वां मिनट) ने दो गोल किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details