लखनऊ : सूत्रों के अनुसार गृहमंत्री राजनाथ सिंह पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से मिली रिपोर्ट का अध्ययन कर रहे हैं. सीबीआई की तरफ से जिस प्रकार से कार्रवाई की गई उसको लेकर भी तथ्य की पड़ताल की जा रही है. सीबीआई की तरफ से जो तथ्य अब तक गृह मंत्रालय को दिए गए हैं उन्हें भी मंत्रालय देख और समझ रहा है.
पश्चिम बंगाल विवाद पर गृह मंत्रालय कर रहा गवर्नर की रिपोर्ट का परीक्षण
वहीं सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई की याचिका पर सुनवाई और कोर्ट के फैसले का भी गृह मंत्रालय इंतजार कर रहा है. सूत्र बताते हैं कि गृह मंत्रालय सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देखते हुए अभी कोई भी कदम उठाने से बच रहा है.
बता दें पश्चिम बंगाल के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के पास पहुंचे सीबीआई के अफसरों को हिरासत में लेकर गिरफ्तार करने के बाद ममता बनर्जी और मोदी सरकार आमने-सामने आ गई है. सोमवार को ममता बनर्जी के साथ धरने पर पुलिस कमिश्नर सहित सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए तो उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी ममता के धरने का समर्थन करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर सीबीआई के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया.
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी संसद से लेकर सड़क तक पूरा मोर्चा संभाल रही है बीजेपी के बड़े नेता तमाम प्रदेशों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ममता सरकार को लोकतंत्र के लिए खतरा और भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी वाली सरकार बता रहे हैं. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश इस पूरे प्रकरण की सुनवाई करेंगे और फिर अपना फैसला सुनाएंगे ऐसे में गृह मंत्रालय भी इस पूरे प्रकरण पर नजर बनाए हुए है.
ताजा घटनाक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंच रहे हैं और पश्चिम बंगाल से ही ममता बनर्जी सरकार पर हमलावर होते हुए नजर आएंगे.