उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री ने ली शपथ, 2022 तक दोगुनी होगी किसानों की आय: गृहमंत्री - home minister rajnath singh

शुक्रवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह पराग दुग्ध संघ विक्रेताओं ने समागम कार्यक्रम और होली मिलन समारोह में शिरकत करने लखनऊ पंहुचे. जहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों की आय दोगनी करने की शपथ ली है और इसे साल 2022 तक पूरा भी कर लिया जाएगा.

प्रधानमंत्री ने ली शपथ, 2022 तक दोगुनी होगी किसानों की आय: गृहमंत्री

By

Published : Apr 5, 2019, 6:42 PM IST

लखनऊ: राजधानी के पराग दुग्ध संघ विक्रेताओं ने समागम कार्यक्रम और होली मिलन समारोह का आयोजन शुक्रवार को आयोजित किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, विधायक नीरज बोरा और लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया की कार्यक्रम में मौजूद रही.


देश के ग्रहमंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को पराग दुग्ध विक्रेता संघ के आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. जहां गृहमंत्री ने कहा कि पराग दुग्ध संघ ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है. उन्होंने कहा कि दुग्ध और पशुपालन क्षेत्र में 75 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी है. इन क्षेत्रों में लोगों को रोजगार देने के उद्देश्य कई कार्य किए गए है.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने होली मिलन समारोह में की शिरकत


वहीं उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों की आय दोगनी करने की शपथ ली है और इसे साल 2022 तक पूरा भी कर लिया जाएगा. इसके साथ ही कहा कि मत्यस पालकों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी भी गई है. जिसके जरिए लोगों को काफी फायदा होने वाला है. मोदी सरकार ने लोन की सुविधा भी दी है.


वहीं गृहमंत्री ने विधवा पेंशन, सब्सिडी का जिक्र करते हुए कहा कि बिचौलियों के माध्यम से लोगों तक पैसा नही पहुंचता था लेकिन अब सीधे बैंकों के माध्यम से लोगों को पैसा दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details