लखनऊ:उत्तर प्रदेश अपने स्थापना काल के 70 साल पूरे किए हैं. इस अवसर पर 24 जनवरी से तीन दिन तक उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह लखनऊ में मनाया जाएगा. पूर्व राज्यपाल राम नाईक की पहल पर वर्ष 2018 से उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया जाता है. यह तीसरा मौका है, जब उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस: गृहमंत्री अमित शाह ने प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश ने अपनी स्थापना के 70 साल पूरे किए हैं. इस अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह ने प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश की निरंतर प्रगति की कामना की है.
गृहमंत्री अमित शाह ने दी शुभकामनाएं.
उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर गृहमंत्री अमित शाह ने भी प्रदेश के सभी लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. गृहमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रदेश के सभी भाई और बहनों को शुभकामनाएं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को मात्र तीन वर्ष में अभूतपूर्व विकास गति मिली है. मैं प्रदेश की निरंतर प्रगति और खुशहाली की कामना करता हूं.
Last Updated : Jan 24, 2020, 12:54 PM IST