उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमित शाह का लखनऊ में हुंकार, कहा- 2024 में मोदी को पीएम बनाने के लिए दोबारा योगी आदित्यनाथ को बनाए सीएम - सीएम योगी आदित्यनाथ

गृहमंत्री अमित शाह ने लखनऊ में बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इस दौरान एसपी, बीएसपी और कांग्रेस पर निशाना साधा है.

'दोबारा योगी आदित्यनाथ को बनाए सीएम'
'दोबारा योगी आदित्यनाथ को बनाए सीएम'

By

Published : Oct 29, 2021, 6:32 AM IST

Updated : Oct 29, 2021, 4:57 PM IST

लखनऊःराजधानी में गृहमंत्री अमित शाह ने 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए चुनावी तैयारियों का शंखनाद किया. वृंदावन योजना स्थित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यूपी की ऐतिहासिक भूमि पर बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत कराने के लिए आया हूं.

दीपावली के अवसर पर हर परिवार बीजेपी से जुड़े इसकी शुरुआत हो रही है. यूपी की महान जनता को बताना चाहता हूं कि यूपी बाबा विश्वनाथ की धरती है. राम जी की जन्मभूमि है. संत कबीर और महराज सुहेलदेव की भूमि है. उन्होंने कहा कि मुगलों के शासन से ये एहसास नहीं हुआ कि ये बाबा विश्वनाथ, श्री कृष्ण, श्री राम और बुद्ध की भूमि है. बीजेपी सरकार आने के बाद ये एहसास हुआ है. पहले लोगों को सालों से ये अहसास नहीं होता था. 2017 की सरकार बनने के बाद से यह अहसास हुआ. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने यूपी की पहचान दिलाने का काम किया है. भाजपा की सरकार ने यूपी को बहुत आगे ले जाने काम किया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने यह अहसास कराया है कि सरकारें परिवार के लिए नहीं होती हैं बल्कि गरीबों के कल्याण के लिए होती हैं. पांच साल तक घर में जो बैठे थे, वो नए कपड़े पहनकर मैदान में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में जिसको योगी सहित अन्य से जवाब मांगना हो मांगें, लेकिन मैं यूपी में अखिलेश यादव से पूछना चाहता हूं कि विदेश में कितने दिन रहे हैं. अखिलेश यादव ने परिवार और अपनी जाति के लिए ही सिर्फ काम किया है.

गृह मंत्री के साथ सीएम योगी.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि चुनाव भाजपा की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए होता है. हम हर चीज का हिसाब देने को तैयार हैं. चुनाव भाजपा के लिए लोकतंत्र के लिए एक महोत्सव होता है. भाजपा का यह अभियान है कि सबको जोड़कर चलना है. मेरा परिवार भाजपा परिवार अभियान की शुरुआत हुई है. भाजपा के 86 लाख सक्रिय कार्यकर्ता काम कर रहे हैं. हर परिवार को जोड़ना है और सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि हम घोषणा पत्र के माध्यम से जनता और कार्यकर्ताओं की जरूरत को समझते हैं. हमारा घोषणा पत्र कोई एजेंसी नहीं बनाती है. भाजपा जो कहती है वह करती है. हमने जो घोषणा की थी, उन्हें पूरा करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि दलित, गरीब और पिछड़ों को पार्टी से जोड़ना है और पुराने कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना है. मैं यूपी के कार्यकर्ताओं को दीपावली की बधाई देता हूं.

अमित शाह का स्वागत करते केंद्रीय मंत्री और उपमुख्यमंत्री.

यूपी में सपा और बसपा का खेल चलता रहा है. इन दोनों ही पार्टियों ने यूपी को बर्बाद करने का काम किया है. मेरा तो खून खौल जाता था, जब कैराना से पलायन होता था. यूपी में अब पलायन कराने वालों का पलायन होगा. अब कोई बाहुबली माफिया किसी जिले में दिखाई नहीं देता है. आज कोई भी बेटी रात को निकल सकती है. यह परिवर्तन भाजपा सरकार ही कर सकती है.

मोदी सरकार ने हर घर मे बिजली पहुंचाने का काम किया है. रसोई गैस हर गरीब के घर मे पहुंचाने और शौचालय का काम किया है. दस करोड़ लोगों तक घर देने का काम किया गया है. 60 करोड़ गरीबों को इलाज की व्यवस्था की गई है. हर घर में जल से नल की योजना शुरु हुई है. 2022 में हम फिर से 300 पार करने वाले हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यूपी के बगैर भाजपा की सरकार नहीं बन सकती है. दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर जाता है. मोदी सरकार को बनाने का श्रेय यूपी की जनता को जाता है. अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास कर दिया गया है. अब देखते-देखते ही आसमान को छूने वाला राम लला का मंदिर बनाएंगे. अमित शाह ने कहा कि ये अखिलेश एंड कंपनी कहा करती थी कि तारीख नहीं बताएंगे. अखिलेश बाबू हमने शिलान्यास भी किया है और मंदिर भी बनना शुरू हो गया है.

भाजपा सरकार ने कश्मीर से धारा 370 और 35 ए उखाड़कर फेंक दिया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यूपी में हमने क्या किया है, हिसाब लेकर आया हूं अखिलेश एंड कंपनी और मायावती को बताने आया हूं. 2017 में सातवें नंबर की अर्थव्यवस्था थी और जब 2022 के चुनाव में जा रहे हैं तो दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था है. उन्होंने कहा कि अखिलेश 10 लाख करोड़ रुपये छोड़कर गए थे. आज 21 लाख करोड़ रुपये की अर्थव्यवस्था हुई है. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस सहित तमाम काम हुए हैं.

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कोरोना के संकट काल में हमें चिंता थी यूपी कैसे सम्भलेगा. लेकिन योगी जी ने जिस प्रकार से प्रबंधन किया है, लोगों की ज्यादा मौत होने से रोका गया है. कोरोना काल में उनके प्रबंधन की लोहा वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने भी माना है. यह तभी हो सकता है, जब आप परिवार और जाति को छोड़कर जनता की चिंता करेंगे. भाजपा सरकार ने जनता की चिंता की है. योगी सरकार ने सबसे बड़ा काम किया है उन्होंने यूपी को माफियाओं से मुक्त कराया है. 150 से ज्यादा अपराधी मारे गए हैं. योगी के शासन काल में जो नौकरियां दी गई हैं, उनमें कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है.

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि आपने सपा और बसपा का शासन देखा है योगी का भी शासन देखा है. ये सिर्फ अपने परिवार का कल्याण कर सकती हैं प्रदेश का नहीं. भाजपा ही प्रदेश का विकास ही कर सकती है. यूपी में परिवर्तन हुआ है. माफिया कैसे भागते हैं, कैसे स्वास्थ्य सेवाओं को ठीक किया गया, यह सब भाजपा सरकार ही कर सकती है. यूपी में अभी बहुत कुछ करना बाकी है. हम फिर घोषणा पत्र जारी कर उसे पूरा करेंगे.

इसे भी पढ़ें- ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

उन्होंने कहा कि यूपी में फिर एक बार बीजेपी की सरकार बनाने की अपील करने आया हूं. मोदी के नेतृत्व में 2024 में जो लोकसभा में जीत होनी है, उस चुनाव की नींव डालने आया हूं. मोदी को फिर से पीएम बनाने के लिए योगी को फिर से मुख्यमंत्री बनाना है. यही अपील करने आया हूं. चुनावी अभियान के लिए ताकत के साथ पूरा करना है. मोदी जी को एक बार और पीएम बना दीजिये, योगी जी को एक बार फिर सीएम बना दीजिए. यही संकल्प दिलाने आया हूं. उन्होंने नारा दिया 2022 में फिर 300 पार.

इसे भी पढ़ें-दीपोत्सव 2021: 3 नवंबर को 11 ट्रकों पर निकाली जाएंगी झांकियां

इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, केन्द्रीय मंत्री और चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल सहित अन्य पाटी पदाधिकारी व राज्य सरकार के मंत्री भी मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 29, 2021, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details