उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एम्स में दोबारा भर्ती हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह - अमित शाह एम्स

गृह मंत्री अमित शाह 2 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव हुए थे. इसके बाद उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 14 अगस्त को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था.

अमित शाह
अमित शाह

By

Published : Sep 13, 2020, 2:59 AM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को शनिवार देर रात 11 बजे अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान (एम्स) में भर्ती किया गया है. यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है. अमित शाह सांस लेने में परेशानी होने की वजह से दोबारा एम्स में भर्ती हुए हैं. जानकारी के अनुसार, अमित शाह को गंभीर परेशानी नहीं है. एम्स की ओर से बताया जा रहा है कि रूटीन चेकअप के सिलसिले में उन्हें भर्ती किया गया है.

पिछले महीने भी हुए थे भर्ती

गृह मंत्री अमित शाह पिछले महीने भी एम्स में भर्ती हुए थे. कोरोना रिजल्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, इसलिए उन्हें पिछले महीने एम्स में भर्ती कराया गया था. अब शनिवार देर रात 11 बजे अमित शाह को फिर से एम्स में भर्ती करवाया गया है. यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है.

2 अगस्त को हुए थे कोरोना संक्रमित

गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह 2 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव हुए थे. इसके बाद उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 14 अगस्त को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था, लेकिन दोबारा से 18 अगस्त को थकान और शरीर में दर्द की शिकायत के चलते उन्हें एम्स में एडमिट करवाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details