उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रद्धांजलि समारोह का हुआ आयोजन, कवियों ने पाकिस्तान पर कार्रवाई करने की मांग की

राजधानी में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन में कवियों ने अपनी कविताओं से शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान कवियों ने कहा कि पाकिस्तान लगातार भारत माता को कलंकित करता चला आ रहा है.

श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन

By

Published : Feb 25, 2019, 11:39 PM IST

लखनऊ: सोमवार को काली चरण डिग्री कॉलेज में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस आयोजन में बड़ी संख्या में कवियों ने सरकार से पाकिस्तान को जवाब देने की मांग की. कवियों ने कहा कि पाकिस्तान लगातार भारत माता को कलंकित करता चला आ रहा है और हम आज भी उसको जवाब नही दें रहे हैं. पाकिस्तान हमारे देश पर हमले करता जा रहा है और हमारे वीर जवान शहीद हो रहे हैं.

काली चरण डिग्री काॅलेज में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

कवि शिखा सिंह ने कहा कि मैं सरकार से मांग करते हुए कहती हूं कि अब सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए और पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. कविता के माध्यम से पंडित अजय द्विवेदी ने कहा कि कश्मीरियों की सभी सरकारी सुविधाएं बंद कर देनी चाहिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details