लखनऊ.कोरोना के चलते पिछले दो सालों से होली के त्योहार को मनाने पर कई पाबंदियां रहीं. लोग सीमित दायरे में रहकर ही इस त्योहार को मनाते रहे. हालांकि इस बार लोगों ने होली का खूब आनंद लिया. इस बीच कई जगहों पर हुड़दंग और मारपीट के मामले भी सामने आए. इस दौरान उत्तर प्रदेश में 350 से अधिक लोगों के घायल होने 40 से ज्यादा हड़ी टूटने के मामले सामने आए. इसके अलावा पेट व सीने में दर्द के कई मामले भी देखने को मिले. इस हुड़दंग और मारपीट के दौरान 5 लोगों की जान भी चली गई.
150 की हालत गंभीर, चल रहा इलाज
होली पर लोग खुलकर नशा भी करते हैं. भांग के पकोड़ों के साथ ठंडाई तो चलती ही है. होली पर लोग शराब भी जमकर पीते हैं. ऐसे में कई स्थानों पर रंग में भंग भी हो गया. राज्य में सड़क दुर्घटनाओं और मारपीट की घटनाओं ने होली को बदरंग भी किया. विभिन्न मामलों में 350 से ज्यादा लोग घायल होकर अस्पतालों में भर्ती हुए. सरकारी अस्पतालों में 243 लोग घायल होकर पहुंचे जबकि प्राइवेट अस्पतालों में करीब 107 लोग पहुंचे. इस दौरान 150 से ज्यादा मरीज गंभीर हालत में अस्पतालों में भर्ती किए गए.