लखनऊ: जनता की आंख में धुल झोंकने वाले टप्पेबाजों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. आए दिन होने वाली टप्पेबाजी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने मुख्य चौराहों पर और चौकियों पर टप्पेबाजों की होर्डिंग लगवा दी है, ताकि जनता इससे जागरूक हो सके. टप्पेबाजी की घटनाओं पर अंकुश लग सके और जल्द ही टप्पेबाज पुलिस की गिरफ्त में आ सके.
लखनऊ में मुख्य चौराहों पर लगाई गई टप्पेबाजों की होर्डिंग - लखनऊ न्यूज टुडे
राजधानी लखनऊ में पुलिस ने लोगों के साथ धोखाधड़ी और टप्पेबाजी करने वालों की होर्डिंग मुख्य चौराहों और कोतवाली पर लगवा दिए हैं. पुलिस की कोशिश है कि आम जनता टप्पेबाजों को अच्छे से पहचान सके औक उनके साथ हो रही टप्पेबाजी पर अंकुश लग सके.
मुख्य चौराहों पर लगाई गई टप्पेबाजों की होर्डिंग.
राजधानी लखनऊ की कमिश्नरेट पुलिस ने एक अनोखी पहल की है. पुलिस ने जनता को जागरूक करने के लिए शहर के मुख्य चौराहों पर टप्पेबाजों की होर्डिंग लगाई है. शहर में आए दिन हो रही टप्पेबाजी की वारदातों से परेशान पुलिस द्वारा हर चौराहों और चौकी पर टप्पेबाजों की फोटो जारी कर होर्डिंग लगाई गई.
पुलिस की कोशिश है कि आम जनता टप्पेबाजों को पहचान सके और उनके साथ हो रही टप्पेबाजी की घटनाओं पर अंकुश लग सके.