लखनऊ: राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित पूरन नगर कॉलोनी में होली का जश्न मनाने के दौरान कृष्णनगर थाने के हिस्ट्रीशीटर पर जबरन रंग डालने को लेकर फायरिंग कर दी गई. जिसमें हिस्ट्रीशीटर राकेश पांडे की गर्दन के पास गोली लगी है. इस दौरान एक राहगीर अशरफ के पैर में भी गोली लग गई. पुलिस ने दोनों को घायल अवस्था में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है. पुलिस फायरिंग करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई है. साथ ही उनके पास से पिस्टल और कारतूस भी बरामद कर लिया है.
होली के जश्न के दौरान फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर घायल, 3 आरोपी गिरफ्तार - historysheater injured in firing during celebration of holi
राजधानी लखनऊ में होली के जश्न के दौरान कृष्णनगर थाने के हिस्ट्रीशीटर पर जबरन रंग डालने को लेकर फायरिंग कर दी गई. जिसमें हिस्ट्रीशीटर राकेश पांडे घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस पूरे मामले पर जांच भी कर रही है.
जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, कृष्णानगर इलाके में सोमवार को होली के दौरान रंग डालने के लिए जबरन घर में घुसे राजेश पांडे से विवेक लखानी उर्फ विक्की नाम के युवक से जमकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि विवेक लखानी ने एकाएक पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी. जिसमें राकेश पांडे घायल हो गया. उस रास्ते से गुजर रहा अशरफ नामक युवक भी घायल हुआ है. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले की छानबीन करने में जुट गई है. आरोपी विक्की का आरोप है कि राजेश जबरन घर मे घुसकर उनके घर की महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए रंग लगाने की कोशिश कर रहा था. जिसके कारण दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था.
कृष्ण नगर इंस्पेक्टर महेंद्र दुबे ने बताया कि होली खेलने के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. जिसमें फायरिंग की बात सामने आई है. उन्होंने बताया कि जिसको गोली लगी है वह कृष्णनगर का हिस्ट्रीशीटर अधिवक्ता राकेश पांडे है. उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी विवेक लखानी उर्फ विक्की, पारस चंद लखानी और पवन लखानी को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से पिस्टल और कारतूस भी बरामद कर लिया गया है. घायलों की हालत खतरे से बाहर है. तो वहीं इस पूरे मामले पर जांच भी की जा रही है.