उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CBSE Board Exam : लखनऊ में 32 केंद्रों पर 15 से शुरू होंगी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं, छात्रों को करना होगा यह काम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE Board Exam) की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. राजधानी के 32 केंद्रों पर आयोजित होने वाली परीक्षा में करीब 39 हजार छात्र परीक्षा देंगे.

By

Published : Feb 14, 2023, 4:11 PM IST

Updated : Feb 14, 2023, 6:15 PM IST

म

लखनऊ :केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की ओर से आयोजित होने वाले 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं बुधवार (15 फरवरी) से शुरू हो रही है. सीबीएसई की ओर से जारी परीक्षा शेड्यूल के अनुसार कक्षा 10वीं की परीक्षा 21 मार्च तक आयोजित की जाएंगी जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 5 अप्रैल को समाप्त होंगे. सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा एंटरप्रेन्योरशिप विषय के पेपर से शुरू होगा. कक्षा दसवीं की परीक्षा पेंटिंग समेत अन्य मायनर विषय के साथ शुरू होगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी छात्रों को एडमिट कार्ड बोर्ड की ओर से पहले ही जारी किए जा चुके हैं. छात्र जरूरी गाइडलाइन के अनुसार ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे.

लखनऊ में 32 केंद्रों पर 15 से शुरू होंगी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं

32 केंद्रों पर करीब 39 हजार छात्र देंगे परीक्षा : सीबीएसई बोर्ड के सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. जावेद आलम खान ने बताया कि बोर्ड की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा. सभी परीक्षार्थियों को 9:30 बजे तक अपने अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्ट करना होगा. उन्होंने बताया कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए राजधानी में 32 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर 10वीं में 19 हजार छात्र शामिल होंगे. जबकि 12वीं में 20 हजार के करीब छात्र राजधानी में परीक्षा देंगे. डॉ. खान ने बताया कि परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है.

डॉ. जावेद आलम खान ने बताया कि बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों को केंद्र पर मोबाइल फोन सहित कम्युनिकेशन कि किसी भी डिवाइस को ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है. छात्रों को सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी एडमिट कार्ड में दिए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को सख्ती से पालन करना होगा. छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. केंद्र पर सभी छात्रों को एडमिट कार्ड के अलावा स्कूल पहचान पत्र के साथ एग्जाम के लिए जरूरी स्टेशनरी आइटम ले जाने की छूट दी जाएगी. डॉ. खान ने बताया कि परीक्षा केंद्र जाते समय छात्र अपने साथ पानी की बोतल नीले-काले रंग के बॉल, पेन, स्केल व इरेज़र आदि लेकर जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Global Investors Summit 2023 : अब निवेश को धरातल तक ले जाने की चुनौती, जानिए क्या बोले औद्योगिक विकास राज्यमंत्री

Last Updated : Feb 14, 2023, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details