लखनऊ: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने राज्य सरकार को अवैध शराब के उत्पादन और बिक्री पर पूर्णतया रोक लगाने के लिए दिशा-निर्देश जारी करने के आदेश दिये हैं. हालांकि सरकार के लिए राहत की बात है कि न्यायालय ने अलीगढ़ शराब कांड में सरकार द्वारा की गयी कार्रवाई पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि इस मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी करके त्वरित कार्रवाई की गयी है.
यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी और न्यायमूर्ति मनीष कुमार की खंडपीठ ने सत्येंद्र कुमार सिंह की ओर से दाखिल जनहित याचिका को निस्तारित करते हुए पारित किया. याचिका में प्रदेश के तमाम जिलों में हुई अवैध शराब से मौतों के मामले में पुलिस और आबकारी विभाग के लोगों की मिलीभगत की जांच एनआईए अथवा सीबीआई से कराने की मांग की गयी थी. याचिका में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आदेश देने की भी मांग की गयी थी. याचिका पर जवाब देते हुए सरकार की ओर से कहा गया कि अवैध शराब के मामलों में राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाये हैं. अलीगढ़ के मामले पर कहा गया कि इस मामले में शामिल 222 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं याची का कहना था कि घटना में शामिल एक भी सरकारी अधिकारी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.