उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर रेलवे के हॉस्पिटल में हाईटेक हुई एचएमआईएस, मिलेगी ये सुविधा - हॉस्पिटल प्रबंधन सूचना प्रणाली

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के हाॅस्पिटल में लाभार्थी अब आसानी से ओपीडी में पंजीकरण करा सकेंगे. गुरूवार को हॉस्पिटल प्रबंधन सूचना प्रणाली की व्यवस्थाएं हाईटेक की गई हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 11, 2023, 6:26 PM IST

लखनऊ : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के हॉस्पिटल में डेढ़ साल से हॉस्पिटल प्रबंधन सूचना प्रणाली (HMIS) का काम चल रहा था जो अब धीरे-धीरे पूरा हो रहा है. ये एक एकीकृत प्रणाली है, जिसका मूल उद्देश्य बेहतर अस्पताल प्रबंधन और स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना है. इन सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है.



उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि 'गुरुवार को स्वयं पंजीकरण टच स्क्रीन कियोस्क (SELF REGISTRATION TOUCH SCREEN KIOSK), स्वयं पंजीकरण क्यूआर कोड स्कैनर (QR CODE) और कतार प्रबंधन प्रणाली स्मार्ट डिस्प्ले (QMS SMART DISPLAY) का लोकार्पण किया गया. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक लखनऊ मंडल डॉ जगदीश चंद्रा ने इसका उद्घाटन किया. स्वयं पंजीकरण टच स्क्रीन कियोस्क (SELF REGISTRATION TOUCH SCREEN KIOSK) से लाभार्थी UMID कार्ड का प्रयोग कर और स्मार्ट मोबाइल एप्लिकेशन से क्यूआर कोड (QR CODE) स्कैन कर स्वयं ओपीडी पंजीकरण कर सकते हैं. कतार प्रबंधन प्रणाली स्मार्ट डिस्प्ले (QMS SMART DISPLAY) से ओपीडी डॉक्टर चैम्बर और दवा वितरण केंद्र पर बिना लाइन में लगे अपनी बारी का इंतज़ार कर सकते हैं. इन प्रणालियों के लागू होने से लाभार्थी त्वरित, लाइन मुक्त और सुविधाजनक तरीके से हॉस्पिटल सम्बन्धी सुविधाओं से लाभान्वित होंगे. इससे कार्य के पेपरलेस होने से रेलवे कार्बन फुटप्रिंट में कमी कर पर्यावरण भी बेहतर रखा जा सकेगा.'



उन्होंने बताया कि 'उत्तर रेलवे के सभी मंडलों मे सबसे पहले लखनऊ मंडल ने एचएमआईएस (HMIS) की इन तीनों प्रणालियों को क्रियान्वित किया है. आगे भी एचएमआईएस के सभी मॉड्यूल्स को लागू करने का प्रयास जारी रहेगा.'

यह भी पढ़ें : UP Municipal Election 2023: दूसरे चरण का मतदान, महापौर प्रत्याशी सीमा प्रधान ने पुलिस पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details