लखनऊ: राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में राशन वितरण के पहले दिन ही भारी भीड़ उमड़ी. लॉक डाउन के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी राशन कार्ड धारकों के लिए प्रति यूनिट 5 किलो चावल बांटने का निर्देश दिया है उसी क्रम में सरकारी राशन की दुकानों पर मुफ्त राशन वितरण शुरू किया गया.
भीड़ को काबू करने के लिए सेक्टर वार्डन सहित स्थानीय पुलिस भी सहयोग करती नजर आई. राशन वितरण का कार्य सुचारू रूप से चलाने के लिए सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं ने सराहनीय योगदान किया यह राशन वितरण सरकार की तरफ से मुफ्त सभी कार्ड धारकों चाहे व अंत्योदय कार्ड धारक हो या पात्र गृहस्थी सबके लिए किया गया. मुफ्त राशन वितरण 26 तारीख तक किया जाएगा इसमें सभी कार्ड धारकों को राशन देने का लक्ष्य रखा गया है.