लखनऊ :पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में कुछ जगह भारी बारिश हुई तो पूर्वी इलाकों के ज्यादातर जिलों में मौसम सूखा रहा. पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्रफल के कारण मध्य प्रदेश से सटे उत्तर प्रदेश के जिलों में बारिश जारी है. आने वाले 48 घंटे तक उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में बारिश का दौर जारी रहेगा.
हल्की बारिश व आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी :मौसम विभाग के अनुसार, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या एवं आसपास इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश तथा आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.
पिछले 24 घंटे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 23% अधिक हुई बारिश :मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 4.2 मिलीमीटर के सापेक्ष 6 मिली रिकॉर्ड की गई जोकि सामान्य से 23% अधिक है, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 7.4 मिलीमीटर के सापेक्ष 0.6 मिमी रिकॉर्ड की गई जोकि 92% कम है. संपूर्ण उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो अनुमान बारिश 6.3 मिली मीटर के सापेक्ष 2.7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जोकि 56% कम है.
प्रमुख शहरों के तापमान :राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को मौसम साफ रहा. सुबह से ही धूप खिली, लेकिन 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं भी चलती रहीं, जिससे अधिकतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शनिवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी. कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.