उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: स्वास्थ्य मंत्री ने बर्न यूनिट और वार्डों में जल्द एसी लगाने के दिए आदेश - लखनऊ समाचार

स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सिविल अस्पताल के बर्न यूनिट में तत्काल एसी की व्यवस्था की जाने का आदेश दिया है. सिविल अस्पताल राजधानी का एकमात्र अस्पताल है, जहां किसी भी तरह से जले हुए मरीजों का इलाज किया जाता है.

स्वास्थ्य मंत्री ने बर्न यूनिट में एसी लगाने के दिए आदेश.

By

Published : Jun 9, 2019, 11:17 PM IST

लखनऊ: दिन-प्रतिदिन गर्मी बढ़ती जा रही है. गर्मी को मद्देनजर स्वास्थ्य महकमे ने अस्पतालों में भर्ती मरीजों की सुध ली. वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सिविल अस्पताल के बर्न यूनिट समेत प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में कूलर और एसी की उचित व्यवस्था कराए जाने का आदेश दिया है.

स्वास्थ्य मंत्री ने बर्न यूनिट में एसी लगाने के दिए आदेश.
जानें क्या है पूरा मामला-
  • स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सिविल अस्पताल के बर्न यूनिट में तत्काल एसी की व्यवस्था की जाने का आदेश दिया है.
  • इसके साथ ही जिला अस्पतालों के वार्डों और भर्ती मरीजों के कमरों में कूलर और एसी की भी व्यवस्था करने का आदेश दिया.
  • सिविल अस्पताल राजधानी का एकमात्र अस्पताल है, जहां किसी भी तरह से जले हुए मरीजों का इलाज किया जाता है.
  • दूसरे जिलों से भी रेफर मरीज यहां आते हैं.
  • 50 बेडों वाले बर्न यूनिट में हर महीने 34-35 नए मरीज अस्पताल में भर्ती होते हैं.
  • बलरामपुर जिला अस्पताल में भी ऐसे मरीजों का इलाज किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details