लखनऊ: राजधानी के सिविल अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन का स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह उद्घाटन करने आए थे. स्वास्थ्य मंत्री के साथ-साथ जिला अस्पतालों के निदेशक भी इस दौरान वहां पर मौजूद रहे. इसी बीच दवाइयों की कमी का मुद्दा उठ गया. जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने संबंधित अधिकारी को तलब कर लिया.
स्वास्थ्य मंत्री ने सीटी स्कैन मशीन का किया उद्घाटन. इसे भी पढ़ें- लखनऊ: स्वास्थ्य मंत्री ने सिविल अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन का किया उद्घाटन
अस्पतालों में छाया दवाइयों का संकट
- राजधानी समेत राज्य के अस्पतालों में दवाइयों का संकट लगातार बना हुआ है.
- इसी बीच पिछले दिनों दवा की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ चुके हैं.
- इसके बाद कई दवाइयों को वापस मंगा लिया गया है, जिसके चलते अस्पतालों में दवाइयों को संकट में एक बार फिर से बना हुआ है.
- स्वास्थ्य मंत्री सिविल अस्पताल के सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन करने पहुंचे हुए थे.
- इस दौरान दवाइयों की कमी और उसके बजट को लेकर के भी कई सवाल उठे.
- इसके बाद जो जिला अस्पताल के निदेशक मौजूद थे उनसे भी बजट के बारे में पूछताछ की गई.
- बजट के आंकड़ों में अंतर देखने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने तत्काल प्रभाव से सचिव से फाइनेंस कंट्रोलर को तलब करने के निर्देश दिए.
इस दौरान अस्पताल में निदेशक डॉ. डीएस नेगी, बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. राजीव लोचन भी सिविल अस्पताल में मौजूद थे. अधिकारियों ने भी गत वर्ष मिले धन का वर्तमान वित्तीय वर्ष के जारी बजट में कमी का हवाला दिया.