लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को इस अभियान का 10वां दिन था. छात्रों की ओर से इस अभियान को बेहद शांतिपूर्ण ढंग से चलाया जा रहा है. इसके बावजूद उनकी यह पहल प्रशासन को रास नहीं आ रही है. यही कारण रहा कि उनके अभियान को रोकने के लिए प्रॉक्टर प्रो. दिनेश कुमार टीम के साथ पहुंच गए.
सोमवार को प्रॉक्टर कार्यालय के पास छात्रों की ओर से छात्र संघ के समर्थन में हस्ताक्षर लिए जा रहे थे. यह हस्ताक्षर अभियान दोपहर करीब 1:00 से 1:30 बजे के बीच कैशियर ऑफिस के सामने चल रहा था. छात्रों का कहना है कि उसी दौरान प्रॉक्टर प्रो. दिनेश कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे और हस्ताक्षर अभियान बंद करने का फरमान जारी कर दिया. छात्रों ने काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने. छात्र संघ पर कोर्ट से रोक होने का हवाला देकर प्रॉक्टनर अपनी बात पर अड़े रहे. इसके बाद छात्रों को अपना शांतिपूर्ण हस्ताक्षर अभियान वापस लेना पड़ा.