उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्रसंघ के लिए शांतिपूर्ण अभियान भी नहीं आया रास, रुकवाने पहुंचे प्रॉक्टर साहब - lucknow news

लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. यहां सोमवार को प्रॉक्टर प्रो. दिनेश कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे और हस्ताक्षर अभियान बंद करने का फरमान जारी कर दिया. छात्रों ने बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन प्रोक्टर नहीं माने.

हस्ताक्षर अभियान
हस्ताक्षर अभियान

By

Published : Mar 15, 2021, 11:37 PM IST

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को इस अभियान का 10वां दिन था. छात्रों की ओर से इस अभियान को बेहद शांतिपूर्ण ढंग से चलाया जा रहा है. इसके बावजूद उनकी यह पहल प्रशासन को रास नहीं आ रही है. यही कारण रहा कि उनके अभियान को रोकने के लिए प्रॉक्टर प्रो. दिनेश कुमार टीम के साथ पहुंच गए.

छात्रसंघ बहाली को लेकर हस्ताक्षर अभियान
कैशियर ऑफिस के सामने चल रहा था अभियान

सोमवार को प्रॉक्टर कार्यालय के पास छात्रों की ओर से छात्र संघ के समर्थन में हस्ताक्षर लिए जा रहे थे. यह हस्ताक्षर अभियान दोपहर करीब 1:00 से 1:30 बजे के बीच कैशियर ऑफिस के सामने चल रहा था. छात्रों का कहना है कि उसी दौरान प्रॉक्टर प्रो. दिनेश कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे और हस्ताक्षर अभियान बंद करने का फरमान जारी कर दिया. छात्रों ने काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने. छात्र संघ पर कोर्ट से रोक होने का हवाला देकर प्रॉक्टनर अपनी बात पर अड़े रहे. इसके बाद छात्रों को अपना शांतिपूर्ण हस्ताक्षर अभियान वापस लेना पड़ा.

इसे भी पढ़ें-नए सिरे से लागू होगा आरक्षण, पंचायत चुनाव की बदल जाएगी तस्वीर

इसलिए रोका छात्रों को
विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रो. दिनेश कुमार का कहना है कि परीक्षाएं चल रही हैं. इसलिए हस्ताक्षर अभियान को दूसरे स्थान पर करने के लिए कहा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details