उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी और बिहार के मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए हरियाणा सरकार चलाएगी बुधवार से 6 ट्रेनें - ambala to katihar train

ईटीवी भारत के साथ नॉर्दन रेलवे के डिवीजनल रेलवे मैनेजर गुरिंदर मोहन सिंह ने इस बात की पुष्टि की कि हरियाणा सरकार बुधवार से 6 स्पेशल ट्रेन यूपी और बिहार के मजदूरों के लिए चलाएगी.

हरियाणा से यूपी और बिहार के लिए ट्रेन
हरियाणा से यूपी और बिहार के लिए ट्रेन

By

Published : May 6, 2020, 11:32 AM IST

अंबाला: केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को ट्रेनों के जरिए अपने प्रदेश के नागरिकों को घर वापस बुलाने की अनुमति दी, जिसके बाद राज्य सरकारें दूसरे राज्यों में फंसे अपने प्रदेश के नागरिकों को वापस लाने के लिए ट्रेनों की व्यवस्था कर रही हैं. इसी सिलसिले में ईटीवी भारत के साथ नॉर्दन रेलवे के डिविजनल रेलवे मैनेजर गुरिंदर मोहन सिंह ने बातचीत की. इस बातचीत के दौरान गुरिंदर मोहने ने अहम जानकारी दी है.

हरियाणा से यूपी और बिहार के लिए ट्रेन

नॉर्दन रेलवे के डिविजनल रेलवे मैनेजर गुरिंदर मोहन सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार की तरफ से बिहार के प्रवासी मजदूरों के लिए छह ट्रेनें चलेंगी. बिहार के प्रवासी मजदूरों के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है, जिसके तहत 6 ट्रेनें बिहार के लिए चलाने के निर्देश दिए हैं.

हर ट्रेन में 24 कोच अटैच किए जाएंगे और हर कोच में सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर सिर्फ 50 प्रवासी मजदूर बैठेंगे. एक ट्रेन में 1200 प्रवासी मजदूर अपना सफर तय करेंगे. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी में एहतियात बरतते हुए हम रेलवे कर्मियों को पीपीई किट्स भी उपलब्ध करवा रहे हैं. आरपीएफ को भी सख्त हिदायत दी गई है कि इस सफर के दौरान कोई भी अन्य प्रवासी मजदूर किसी भी स्टेशन से इन ट्रेनों के अंदर बैठ न सके.

गुरिंदर मोहन सिंह ने बताया कि नॉर्दन रेल मंडल के हिसार अंबाला रोहतक और भिवानी से यह ट्रेन कटिहार भगलपुर और मुजफ्फरपुर के लिए ट्रेन चलेगी. इन ट्रेनों की सूची नीचे दी गई है.

कहां से कहां तक तारीख
हिसार कटिहार 6/5 /2020
अंबाला कटिहार 7/5 /2020
रोहतक कटिहार 8/5 /2020
अंबाला भागलपुर 8/5/2020
हिसार मुजफ्फरपुर 7/5/2020
भिवानी मुजफ्फरपुर 7/5/2020

पंजाब सरकार भी चलाएगी ट्रेन
डीआरएम गुरिंदर मोहन सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से भी प्रवासी मजदूरों के लिए ट्रेनें चलाई जा रही हैं. उनकी तरफ से फिरोजपुर रेल मंडल से अमृतसर जालंधर और लुधियाना से चलाई जा रही हैं. वहीं पंजाब सरकार की तरफ से अंबाला रेल मंडल में आने वाले दो स्टेशन भटिंडा और पटियाला से भी प्रवासी मजदूरों को उनके घर सकुशल पहुंचाने के लिए ट्रेनें चलाई जाएंगी.

हिमाचल सरकार भी चला रही है ट्रेन
हिमाचल सरकार की तरफ से अन्य राज्यों में फंसे हिमाचल के नागरिकों के लिए खासकर गोवा, महाराष्ट्र और दिल्ली से ट्रेनें अगले हफ्ते चलाई जाएंगी. इन सभी को हिमाचल के ऊना रेलवे स्टेशन में उतारा जाएगा.

ये भी पढ़ेंःचंडीगढ़ः घर वापसी के लिए दर-दर भटक रहे यूपी और बिहार के मजदूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details