अंबाला: केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को ट्रेनों के जरिए अपने प्रदेश के नागरिकों को घर वापस बुलाने की अनुमति दी, जिसके बाद राज्य सरकारें दूसरे राज्यों में फंसे अपने प्रदेश के नागरिकों को वापस लाने के लिए ट्रेनों की व्यवस्था कर रही हैं. इसी सिलसिले में ईटीवी भारत के साथ नॉर्दन रेलवे के डिविजनल रेलवे मैनेजर गुरिंदर मोहन सिंह ने बातचीत की. इस बातचीत के दौरान गुरिंदर मोहने ने अहम जानकारी दी है.
नॉर्दन रेलवे के डिविजनल रेलवे मैनेजर गुरिंदर मोहन सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार की तरफ से बिहार के प्रवासी मजदूरों के लिए छह ट्रेनें चलेंगी. बिहार के प्रवासी मजदूरों के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है, जिसके तहत 6 ट्रेनें बिहार के लिए चलाने के निर्देश दिए हैं.
हर ट्रेन में 24 कोच अटैच किए जाएंगे और हर कोच में सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर सिर्फ 50 प्रवासी मजदूर बैठेंगे. एक ट्रेन में 1200 प्रवासी मजदूर अपना सफर तय करेंगे. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी में एहतियात बरतते हुए हम रेलवे कर्मियों को पीपीई किट्स भी उपलब्ध करवा रहे हैं. आरपीएफ को भी सख्त हिदायत दी गई है कि इस सफर के दौरान कोई भी अन्य प्रवासी मजदूर किसी भी स्टेशन से इन ट्रेनों के अंदर बैठ न सके.