लखनऊ:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर भेंट की. सीएम योगी ने सीएम खट्टर का शाल पहनाकर स्वागत किया. दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई.
लखनऊ: हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने CM योगी से की मुलाकात - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
लखनऊ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मुलाकात की. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.
CM योगी आदित्यनाथ
ये भी पढ़ें: लखनऊ महोत्सव की तारीख का ऐलान, इस विशेष थीम पर आयोजित होगा कार्यक्रम
सरकार के प्रवक्ता के अनुसार-
- दोनों राज्यों के बीच लोक निर्माण, सिंचाई, जल संसाधन से संबंधित विभिन्न प्रकरणों पर सकारात्मक विचार-विमर्श किया गया.
- दोनों राज्यों के बीच इन अहम मुद्दों पर चर्चा के आधार पर विकास के मार्ग को प्रशस्त करने पर रणनीति तैयार की जाएगी.
- बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी, हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.