लखनऊ: राजधानी के चौक थाना क्षेत्र के यहियागंज में शनिवार रात कानपुर देहात पुलिस लाइन में तैनात दारोगा कृष्णपाल व उनके बेटे की गन हाउस के मालिक सोनू दीक्षित से कहासुनी के बाद मारपीट हो गई. मारपीट को देख आस पास के अन्य दुकानदारों ने दारोगा और उनके बेटे को पीट दिया. मारपीट के दौरान दारोगा और सोनू दोनों को चोटें आई हैं. दारोगा को पुलिस कर्मी गाड़ी से लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां भर्ती कर लिया गया.
लखनऊ: गन हाउस मालिक व दारोगा में मारपीट, मुकदमा दर्ज
06:22 April 17
गन हाउस मालिक व दारोगा में हुई मारपीट, मुकदमा दर्ज
इंस्पेक्टर चौक प्रशांत कुमार के मुताबिक, दारोगा कृष्णपाल कानपुर देहात पुलिस लाइन में तैनात है. देर शाम उनका बेटा कार से गुजर रहा था. उसने गन हाउस के सामने कार रोकी और सोनू दीक्षित से पता पूछने लगा. पता पूछने के दौरान सोनू ने कहा कि कार से उतरकर बात करो. इस पर दारोगा के बेटे ने गाली-गलौज की और वहां से चला गया. बता दें कि जब दोनों के बीच मारपीट हुई थी तब देर रात दारोगा कृष्णपाल बेटे के साथ सोनू दीक्षित के गन हाउस पहुंचा था.
यह भी पढ़ें:पिता बना हैवान : सहारनपुर में अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ किया दुष्कर्म
वहीं व्यापारियों का आरोप है कि दारोगा ने सोनू से गाली-गलौज की और मारपीट कर दी. इस बीच सोनू के स्टॉफ के लोग आ गए और उन्होंने भी मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के दौरान दारोगा गिर पड़ा. सूचना पर पहुंची पुलिस दारोगा को चौक कोतवाली लेकर पहुंची, जहां से दारोगा को बलरामपुर अस्पताल ले जाया गया. इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हुई है. मामले की जांच की जा रही है.