उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कमलेश तिवारी हत्याकांड: गुजरात ATS ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

कमलेश तिवारी हत्याकांड में गुजरात ATS ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी जिस मिठाई के डिब्बे में हथियार छुपाकर लाए थे उसकी मदद से पुलिस हत्यारों तक पहुंची.

कमलेश तिवारी हत्याकांड में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार.

By

Published : Oct 19, 2019, 8:33 PM IST

सूरत: हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है. हत्याकांड मामले में गुजरात ATS ने 6 लोगों को हिरासत में ले लिया था. इनमें से तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

मिठाई के डिब्बे से मिला सुराग
यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया था कि इस मामले में शुरू से ही आशंका थी कि गुजरात से तार जुड़े हुए हैं. डीजीपी ने कहा कि जांच में मिठाई के डिब्बे से सुराग मिले थे, जिसके बाद हमने गुजरात के डीजीपी से बात की.

कमलेश तिवारी हत्याकांड में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार.

तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
डीजीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी पुलिस अधिकारियों ने सूरत में अपने समकक्ष अधिकारियों से इस बारे में बात की. एसएसपी लखनऊ ने टीम के साथ घटनास्थल के आस-पास मौजूद सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें कुछ व्यक्ति संदिग्ध नजर आए. गुजरात पुलिस की मदद से हमने संदिग्ध व्यक्तियों की पड़ताल की. दोनों राज्यों की संयुक्त पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- कड़ी सुरक्षा में हुआ कमलेश तिवारी का अंतिम संस्कार

सूरत के लिम्बायत से आरोपियों को किया गिरफ्तार
गुजरात ATS ने रशीद अहमद पठान, दर्जी मौलाना मौसिन शेख और साड़ी की दुकान में काम करने वाले फैजान को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने सूरत के लिम्बायत से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी जिस मिठाई के डिब्बे में हथियार छुपाकर लाए थे, उसी डिब्बे की पहचान से पुलिस ने आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हासिल की.

शुक्रवार को हुई थी हत्या
दरअसल शुक्रवार नाका कोतवाली क्षेत्र के खुर्शीद बाग स्थित कमलेश तिवारी के कार्यालय पर दो लोग उनसे मिलने आए. दोनों बदमाश मिठाई के डिब्बे में पिस्टल और चाकू लेकर आए थे. यहां आरोपियों ने कमलेश तिवारी की गला रेतकर हत्या कर दी. सूत्रों के अनुसार यह हत्या सोची समझी साजिश बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details