सूरत: हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है. हत्याकांड मामले में गुजरात ATS ने 6 लोगों को हिरासत में ले लिया था. इनमें से तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मिठाई के डिब्बे से मिला सुराग
यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया था कि इस मामले में शुरू से ही आशंका थी कि गुजरात से तार जुड़े हुए हैं. डीजीपी ने कहा कि जांच में मिठाई के डिब्बे से सुराग मिले थे, जिसके बाद हमने गुजरात के डीजीपी से बात की.
तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
डीजीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी पुलिस अधिकारियों ने सूरत में अपने समकक्ष अधिकारियों से इस बारे में बात की. एसएसपी लखनऊ ने टीम के साथ घटनास्थल के आस-पास मौजूद सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें कुछ व्यक्ति संदिग्ध नजर आए. गुजरात पुलिस की मदद से हमने संदिग्ध व्यक्तियों की पड़ताल की. दोनों राज्यों की संयुक्त पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.