उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल ने सोसायटीज और धार्मिक संगठनों से जरूरतमंदों की मदद करने का किया आग्रह

कोरोना वायरस को लेकर देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के दिशा-निर्देश के बाद प्रदेश की सरकारें इस महामारी को लेकर और भी सक्रिय हो गईं हैं. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोसायटीज और स्वैच्छिक-धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से कोविड-19 के खतरे से निपटने में साथ देने का आग्रह किया है.

lucknow news
राज्यपाल ने जरूरतमंदों की मदद करने का किया आग्रह

By

Published : Mar 27, 2020, 10:50 PM IST

लखनऊ: राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रदेशों के राज्यपालों, उप राज्यपालों को कोविड-19 के खतरे से निपटने के लिए निर्देश दिए गए. वहीं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रेडक्रॉस सोसायटी, सिविल सोसायटी और स्वैच्छिक-धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मदद करने का आग्रह किया है.

राज्यपाल ने जारी बयान में कहा है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने में राज्य सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलें और पूर्ण सहयोग करें. जनता को जागरूक करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें. राज्यपाल ने कहा कि कोरोना महामारी से स्वयं को, अपने परिवार को और संपूर्ण मानव जाति को खतरे में न डालें. जो जहां है, वहीं रहे और सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) को बनाकर राज्य सरकार को सहयोग प्रदान करें. बिना किसी कार्य के घर से बाहर न निकलें.

राज्यपाल ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों और कमजोर वर्ग के लोगों की मदद के लिए आगे आकर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदम सराहनीय हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details