उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोगों ने कोरोना काल में समझा बीमा का महत्व : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल - ‘बीमा योद्धा

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रविवार को राजभवन में एलआईसी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम ‘बीमा योद्धा सम्मान समारोह’ हिस्सा लिया. इस दौरान बीमा योद्धाओं को सम्मानित किया.

बीमा योद्धा सम्मान समारोह को संबोधित करती राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
बीमा योद्धा सम्मान समारोह को संबोधित करती राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

By

Published : Jan 17, 2021, 4:06 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रविवार को राजभवन में एलआईसी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम ‘बीमा योद्धा सम्मान समारोह’ हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने संबोधित करते कहा कि "देश को जब भी किसी आपदा या महामारी का सामना करना पड़ा है, उस कठिन समय में एलआईसी ने हमेशा आगे आकर देश और समाज को सहयोग देने के अपने दायित्व का पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन किया है. एलआईसी ने कोरोना महामारी के कारण काल-कालवित हुए अपने पाॅलिसीधारकों के परिजनों को त्वरित मृत्यु दावा का भुगतान सुनिश्चित कर पीड़ित परिवारों को सहारा देने का सराहनीय कार्य किया है."

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में जहां लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गये थे, वहीं एलआईसी के अभिकर्ताओं ने लोगों को न केवल बीमा सुरक्षा के विषय में जागरूक किया, बल्कि उन्हें अपनी जरूरत के अनुसार बीमा सुरक्षा लेने में सहायता भी की. इनके संयुक्त प्रयासों से ही आज आम जन-मानस भी जीवन बीमा के महत्व को समझ सका है. उन्होंने ग्राहक सेवा के लिए उठाये जा रहे कदमों के लिए एलआईसी के प्रयासों की सराहना की. राज्यपाल ने कहा कि प्रीमियम भुगतान एवं पाॅलिसी दावा भुगतान जैसे तमाम लेन-देन ऑनलाइन माध्यम से ग्राहकों को सुनिश्चित किए जा रहे हैं.

बीमा योद्धा सम्मान समारोह को संबोधित करती राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
'टीबी से ग्रस्त बच्चों को गोद लेकर करें समाजसेवा'

राज्यपाल ने बीमा योद्धा सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड से आए बीमा योद्धाओं को बधाई देते हुए कहा कि "आप बीमा करने का जो कार्य कर रहे हैं, वह समाज के लिए आवश्यक तो है ही इसके साथ कुछ और ऐसे सामाजिक कार्य हैं, जिन्हें आपको करने से खुशी मिलेगी. उन्होंने कहा कि आप सभी 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने के सरकार के प्रयासों में सहयोग कर सकते हैं. टीबी से ग्रस्त 18 वर्ष से कम के एक-एक बच्चे को गोद लें और उसे नियमित दवाई और पोषक आहार दें. इससे बच्चा बहुत शीघ्र ही ठीक हो जाएगा." आनंदीबेन पटेल ने बीमा योद्धाओं को बताया कि कुपोषण जैसी समस्या के समाधान के लिए देश में बड़े स्तर पर आंगनबाड़ी केंद्र और मिड-डे-मील कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.

राज्यपाल ने बीमा योद्धाओं को सम्मानित किया
भारत को कुपोषण मुक्त बनाने में करें सहयोग

आनंदीबेन पटेल नेकहा कि "प्रधानमंत्री की पहल पर भारत को कुपोषण से मुक्त बनाने के उद्देश्य से महिलाओं और बच्चों के पोषण स्तर को सुधारने पर जोर दिया जा रहा है. कुपोषण को दूर करने के लिए यह आवश्यक है कि हमें गर्भवती महिलाओं, बच्चों और किशोरियों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना होगा." राज्यपाल ने कहा कि "आप सभी गांव-गांव जाते होंगे. आपको अगर वहां कोई कुपोषित बच्चा दिखे तो कुपोषित बच्चों को अतिरिक्त पोषण और ऊर्जा से भरपूर भोजन और गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं और किशोरियों को पोषक उपलब्ध कराने की दिशा में योगदान कर सकते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details