गोरखपुरः लॉकडाउन के दौरान गरीबों की मदद के लिए कई संस्थाएं सामने आ रही हैं. इसी क्रम में जिले का अक्षय पात्र फाउंडेशन भी जरूरतमंदों की मदद के लिए सामने आया है. दरअसल, फाउंडेशन ने जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे कम्युनिटी किचन को ढाई हजार पैकेट खाद्य सामग्री की कंप्लीट किट सौंपी.
कम्युनिटी किचन की स्थापना
लॉकडाउन के दूसरे चरण के बाद जिला प्रशासन लगातार जरूरतमंद लोगों तक जरूरी सामानों की आपूर्ति कर रहा है. इसके लिए कम्युनिटी किचन की स्थापना नेपाल लाज में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुभव सिंह की देखरेख में की गई है, जो पूरे जनपद में खाद्य सामग्री का वितरण लेखपाल कानूनगो आदि सरकारी कर्मचारियों द्वारा करवा रहे हैं. वहीं तमाम स्वयंसेवी संस्थाएं इस कार्य में जिला प्रशासन का सहयोग कर रही है.
बेंगलुरु की स्वयंसेवी संस्था अक्षय पात्रा फाउंडेशन की राजेंद्र नगर स्थित गोरखपुर इकाई भी बढ़-चढ़कर जिला प्रशासन का सहयोग कर रहा है. फाउंडेशन के मैनेजर विक्रांत मोहन, असिस्टेंट ऑपरेशन मैनेजर राजीव कुमार यादव ने कम्युनिटी किचन के प्रभारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुभव सिंह को लगभग ढाई हजार खाद्य सामग्री किट मुहैया कराया है.
फाउंडेशन के मैनेजर विक्रांत मोहन ने बताया कि, जिला प्रशासन को ढाई हजार खाद्य सामग्री किट उपलब्ध कराई गई है. 2 सदस्यों के परिवार के लिए 21 दिन और उससे अधिक की संख्या वाले परिवार के लिए 10 दिन का पर्याप्त राशन और सामग्री किट में उपलब्ध है. वहीं उन्होंने बताया कि आगे भी वह जिला प्रशासन को सामग्री उपलब्ध कराते रहेंगे.
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुभव सिंह ने बताया कि, अक्षय पात्रा की ओर से ढाई हजार की कंप्लीट खाद्य सामग्री किट उपलब्ध कराई गई है. इससे लगभग ढाई हजार से ज्यादा परिवारों को पात्रता प्रशिक्षण के बाद उनका डिटेल कंप्यूटर में फीड करके उन्हें वितरित कराया जाता है. पहले से भी स्टॉक राशन कोटे से भी सामग्री वितरित की जा रही है. वहीं खाद्य विभाग द्वारा किट का परीक्षण भी किया गया है.