लखनऊ. व्हाट्सअप नंबर (whatsapp number) से लोगों को मैसेज कर शॉपिंग एप बंद (shopping app closed) होने की फर्जी जानकारी देकर मोबाइल नम्बर और ईमेल के जरिये ओटीपी हासिल कर साइबर ठग ने एक ग्राहक के खाते से 54 हजार रुपये की खरीदारी कर ली थी. इस मामले में पारा पुलिस ने साइबर क्राइम टीम की मदद से गोमतीनगर में रहने वाले एक साइबर ठग को गिरफ्तार कर लिया है. साइबर ठग (cyber thug) के पास से छह मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. आरोपी इन्हीं मोबाइल फोन के जरिये ठगी की घटनाओं को अंजाम देता था.
सेकेंड इंस्पेक्टर पारा शहंशाह हुसैन ने बताया कि क्षेत्र के रहने कृष्ण कांत के मोबाइल पर पिछले महीने दो सितम्बर को मैसेज आया था. मैसेज में उनके फ्लिपकार्ट एकाउंट डिएक्टिवेट (Flipkart Account Deactivate) होने की जानकारी के साथ पुनः एक्टिवेट कराने के लिए व्हाट्सएप के माध्यम से एक ईमेल आईडी, मोबाइल नम्बर व ओटीपी देने की बात थी। कृष्ण कांत ने बिना सोचे समझे ओटीपी आदि जानकारी साझा कर दी. इसके थोड़ी देर बाद उनके मोबाइल पर 54019 रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग करने का मैसज आया. इसके बाद कृष्ण कांत को ठगे जाने का एहसास हुआ और उन्होंने पारा थाने पर इसकी सूचना दी.