लखनऊ:कोरोना संकट से जूझ रहे देश में इस वक्त हर त्योहार-जयंती को घरों में रहकर ही मनाया जा रहा है. मंगलवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 129वीं जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने विधिवेत्ता बाबा साहेब को याद करते हुए देश और प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.
विधानसभा अध्यक्ष ने दी आंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं, कहा- घर पर ही श्रद्धासुमन अर्पित करें
संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 129वीं जयंती मंगलवार को मनाई जा रही है. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.
घरों में ही रहकर बाबा साहेब की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करें-विधान सभा अध्यक्ष .
विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संदेश में कहा है कि भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर ने अपने जीवन में सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, धार्मिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, औद्योगिक, संवैधानिक आदि क्षेत्रों में अनगिनत कार्य करके राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया. दीक्षित ने अपील की है कि हम सब अपने-अपने घरों में ही बाबा साहेब की जयन्ती पर उनका स्मरण, उत्सव और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे.