लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार को कस्टम विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी. कस्टम विभाग ने रियाद से आए एक व्यक्ति के पास से लगभग 2 किलो 300 ग्राम सोना बरामद किया. बरामद सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है. सोने को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ऐसे छिपाकर लाया था एक करोड़ का सोना, एयरपोर्ट पर जब्त - बिजनौर निवासी फैजान
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक करोड़ के सोने के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. कस्टम विभाग मामले की जांच कर रहा है.
कस्टम उपायुक्त निहारिका लाखा ने बरामद सोने के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यूपी के बिजनौर निवासी फैजान सोने के चार बिस्कुट को काले रंग के सेलोटेप और कार्बन पेपर में लपेटकर एक फोनोंवोक्स सिंगल फेज ऑटो ट्रांसफॉर्मर में छिपाकर रखा था. सोने को कार्टून में कंबल के साथ दूसरे छोटे कार्टून में छिपाकर रखा गया था. अधिकारियों ने फैजान से पूछताछ की तो उसके पास सोने के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं थी. इसके बाद कस्टम विभाग ने बरामद सोने को सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत जब्त कर यात्री को गिरफ्तार कर लिया.
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्री लगातार बिना सीमा शुल्क चुकाए सोना लाने का क्रम जारी रखे हुए हैं. लखनऊ एयरपोर्ट पर कई तस्करों के पकड़े जाने के बावजूद भी यात्रियों द्वारा सोना लाने का सिलसिला थम नहीं रहा है. कस्टम विभाग ने सोना तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पूर्व में पासपोर्ट विभाग को भी ऐसे यात्रियों की सूची दी थी, जिन्होंने बिना सीमा शुल्क चुकाए विदेशों से सोना लाने का प्रयास किया था. पासपोर्ट विभाग ने भी ऐसे यात्रियों के पास नोटिस भेजी थी कि यदि दोबारा ऐसे कार्यों में सम्मिलित पाए गए तो पासपोर्ट रद्द कर दिया जाएगा. बावजूद इसके लखनऊ एयरपोर्ट पर तस्करों द्वारा सोना लाए जाने का सिलसिला जारी है.
इसे भी पढ़ें:मुसलमान कुरान पढ़कर हो रहा है आतंकवादी- वसीम रिजवी