लखनऊ: अभ्यर्थियों के चयन विवाद को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कई सालों से जीएनएम कोर्स बंद चल रहा था. ऐसे में सरकार ने विभाग के अधीन संचालित नर्सिंग कॉलेजों में समान उपचारिका (जीएनएम ) का कोर्स शुरू करने का फैसला लिया है. इसके लिए 1 मई से पंजीकरण होंगे.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग में अभ्यर्थियों के चयन को लेकर विवाद हो गया था. ऐसे में लखनऊ के दो, कानपुर के दो, मेरठ, बरेली, गोरखपुर, प्रयागराज और आगरा में एक-एक नर्सिंग स्कूल में दाखिला बंद कर दिया गया था. अब 1 मई से पंजीकरण होंगे और यह प्रक्रिया 31 मई तक चलेगी. इस कोर्स में दाखिले हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंकों के आधार पर होंगे. इससे सस्ती दर पर छात्राएं जीएनएम का कोर्स कर सकेंगी.
यह भी पढ़ें-योगी सरकार के मंत्री 100 दिनों के कामकाज का बताएंगे एजेंडा