लखनऊ: भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी लखनऊ में सैकड़ों की संख्या में हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने कुलपति आवास के बाहर प्रदर्शन किया. छात्राओं ने महिला छात्रावास और लाइब्रेरी की समय सीमा बढ़ाने की मांग की. यही नहीं छात्राओं ने शिक्षकों पर कपड़ों को लेकर अभद्र कमेंट करने का भी आरोप लगाया.
लखनऊ : सेंट्रल यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने किया प्रदर्शन, मांगा यह अधिकार
भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी लखनऊ की छात्राओं ने कुलपति आवास के बाहर प्रदर्शन किया. छात्राओं ने कहा कि उनके हॉस्टल और लाइब्रेरी की समय सीमा बढ़ाई जाए, जिससे उन्हें पढ़ने का और मौका मिल सके.
भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के कुलपति आवास के बाहर प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने अपनी मुख्य मांगों को लेकर बताया कि महिला छात्रावास की समय सीमा बढ़ाकर रात 10 बजे तक की जाए. इसके साथ ही लाइब्रेरी की भी समय सीमा छात्राओं के लिए बढ़ाकर 10 बजे तक हो. वहीं छात्राओं ने हॉस्टल में साफ पानी और कूलर की व्यवस्था कराए जाने की मांग की. छात्राओं ने कहा कि किसी लड़की के साथ कैंपस में कोई अनहोनी न हो इसके लिए सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ाई जाए.
प्रदर्शन कर रही छात्रा सुमोली ने बताया कि किसी भी विभाग में दाखिला लेते समय लड़कों के समान हम लोग भी फीस देते हैं, लेकिन हम लोगों के साथ समान व्यवहार क्यों नहीं किया जाता है. छात्रा ने कहा कि लड़कों के लिए हॉस्टल 24 घंटे तक खुला रहता है, लेकिन हम लड़कियों के लिए हमारी मांग के हिसाब से भी नहीं खोला जाता है. हमारी मुख्य मांग है कि हॉस्टल और लाइब्रेरी की टाइमिंग बढ़ाई जाए. लाइब्रेरी और हॉस्टल की समय सीमा कम होने की वजह से हमें पढ़ने में दिक्कत होती है.